दोस्तों पत्ता गोभी भारत का सबसे पसंदीदा सब्जी में से एक है, आइये इस लेख में हम जानते हैँ पत्ता गोभी की खेती करके मुनाफा कैसे कमाए।
दोस्तों एक एकड़ पत्तागोभी की खेती के लिए अगर आप हर सीजन मेंनर्सरी तैयार करते हैं तो आपके बीज की मात्रा लगेगी 180 से 200 ग्राम व पत्तागोभी के 10 ग्राम के पैकेट की कीमत 250₹ के आस पास रहती हैं।
यानि की एक एकड़ में हमें कुल 20 पैकेट लगेंगे।
इस तरह से अगर पत्ता गोभी की खर्चा की बात की जाए तो एक एकड़ पत्ता गोभी की खेती में तक़रीबन 40 हजार से लेकर 50 हजार रूपये का खर्च आता है।
दोस्तों हम पत्ता गोभी की खेती तीनों हि सीजन में कर सकते हैँ। पत्ता गोभी की नर्सरी आप अगेती में जून जुलाई के महीने में लगा सकते हैं व अगस्त के महीने में लगाते समय बारिश का जरूर ध्यान रखें।
ठंड के सीजन में पत्ता गोभी की फसल से उत्पादन लेने के लिए आप पत्ता गोभी की नर्सरी सितम्बर, अक्टूबर व नवंबर के महीने में लगा सकते हैं।
वही पछेती में आप पत्ता गोभी की नर्सरी 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच में लगा सकते हैं।
पत्ता गोभी की नर्सरी 25 से 30 दिन में पूरी तरह से तैयार हो जाती है।