जानिये कैसे केला की खेती करके कमाए लाखो रुपया? 

केला भारत में बहुत ज्यादा तादात में उगाया जाता है और फलों के मामले में यह आर्थिक रूप से भी बहुत फायदेमंद है। 

भारत में खेती की कुल जमीन का 20% हिस्सा केले की खेती में ही उपयोग किया जाता है। 

केले की फसल के लिए मिट्टी में 40% तक केले, 75% सिल्ट और 85% नमी होनी चाहिए। 

भूमि का पीएच छह से साढ़े छह तक होना चाहिए। 

उच्च नाइट्रोजन युक्त मिट्टी, पर्याप्त फॉस्फोरस और उच्च स्तर की पोटाश वाली मिट्टी में केले की खेती बहुत अच्छी होती है। 

इनमें साबा, ग्रांड नेन और कैवेंडिश सबसे ज्यादा लगाई जाती हैं। 

खेले की खेती लाखो कमाने के लिए View more पर क्लिक करे।