जैस्मिन जिसे हिंदी में चमेली भी कहा जाता है।
इस फूल की खुसबू जब नाख तक जाती है तो मन को मोह लेती है।
इस फूल का इस्तेमाल आज कई तरह के कार्य करने में होते हैं।
परफ्यूम बनाने में, चाय बनाने में, घर को सजाने में, बालो में लगाने में चमेली के फूल का इस्तेमाल होता है।
यहाँ तक इस फूल की माला बनाकर भगवान् को चढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
यूँ तो इस फूल का इस्तेमाल कई चीज़ो में है, पर इसकी खेती भारत में बहुत ही कम लोग करते हैं।
पर इस फूल की डिमांड बहुत ही ज्यादा है पर इसके सप्लायर बहुत ही कम है।
चमेली का खेती में कितना उत्पादन होता है, जान्ने के लिए निचे View More पर क्लिक करें।
View More