गन्ने की खेती में हार्वेस्टिंग कैसे की जाती है, जानिये सम्पूर्ण जानकरी। 

एक बार बुवाई करने के बाद एक साल में गन्ना तैयार हो जाता है। 

गन्ने की कटाई कई तरीके से की जाती है एक तो हाथ के द्वारा और दूसरी मशीनों के द्वारा।

Fill in some text

गन्ने के खेतों में आग लगा दी जाती है जिससे उसकी पत्तियां और आसपास की खरपतवार जल जाए 

और सिर्फ गन्ना बचे जो कि शुगर फैक्ट्री के लिए काफी अच्छा रहता है। 

गन्ने के खेत को जलाने की विधि को कई देशों में बैन लगा हुआ है। 

गवर्नमेंट की परमिशन से गन्ने के खेतों में आग लगाकर गन्ने की हार्वेस्टिंग कर सकते हैं। 

गन्ने की खेती में हार्वेस्टिंग कैसे जानने के लिए View more पर क्लिक करे।