धान की खेती भारत के अधिकतर राज्यों के किसान सफलता पूर्वक कर रहे हैं।

जिन पांच राज्यों में धान का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है, वे इस प्रकार हैं नंबर वन पर वेस्ट बंगाल नंबर टू पर उत्तर प्रदेश

नंबर तीन पर पंजाब नंबर फोर पर तमिलनाडु और नंबर फाइव पर आन्ध्र प्रदेश।

दोस्तों आपको बता दें की एक एकड़ धान की खेती में कुल लागत हमारी 27 हज़ार रूपये आती है।

दोस्तों अगर आपकी धान की फसल रोग व् किट मुक्त है और आपने सही समय पर खाद और स्प्रे किया है।

तो एक एकड़ धान की खेती से आपको एवरेज 25 क्विंटल के आसपास उत्पादन बढ़िया से देखने को मिलता है।

कुछ राज्यों में एवरेज उत्पादन एक एकड़ में 22 क्विंटल मिलता है।

तो कुछ राज्यों में हमें एक एकड़ से 27 से 28 क्विंटल तक उत्पादन देखने को मिलता है।

इसलिए हमने पूरे भारत का एवरेज 25 क्विंटल लिया है।

यानि कि एक एकड़ धान की खेती से हमारा उत्पादन 25 क्विंटल के आस – पास होता है।