दोस्तों आलूबुखारा की खेती को पहाड़ी तथा ठंडे क्षेत्रों में किया जाता है
पहाड़ी तथा ठंडे क्षेत्रों में रहने वाले किसान आलूबुखारा की खेती को करते हैं
आलू बुखारा जिसमें कई प्रकार के तत्व होता खनिज पाए जाते हैं जो कि हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक है
वर्तमान समय में आलूबुखारा की खेती को मैदानी क्षेत्रों में भी किया जा रहा है
आलू बुखार के पेड़ को लगाने के लिए आपको नवंबर और फरवरी महीनों के बीच में आलू बुखारा के पौधे को लगाना चाहिए
जिस स्थान पर आप खेती को करना चाहते हैं उस स्थान पर आपको 6 x 6 मीटर की दूरी पर गड्ढे खोदने हैं उन गड्ढों का आकार 1 x 1 x 1 रहना चाहिए।
अब इन खोदे गए गड्ढों में आपको गोबर की खाद मिलाकर मिट्टी डाल देनी है तथा वहां पर आलू बुखारे के पौधे को लगा देना है इस प्रकार आपको प्रत्येक गड्ढे में करना है।