बारिश के सीजन में इन फसलों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमाए।

दोस्तों बारिश के सीजन आ चूका है, ऐसे में किसान भाइयो को यह समझने में परेशानी हो रही है की कौन सा फसल की खेती करें  

तो आज के इस लेख में हम आपको बारिश के सीजन में लगाई जाने वाली कुछ सबसे अच्छे फसलों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं 

इन फसलों की बुवाई बारिश के सीजन में कर के किसान भाइयो अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते हैं। 

बारिश के सीजन में खीरे की फसल उत्पादन लेने के लिए आप खीरे के बीजों की बुआई जुलाई के महीने में कर सकते हैं। 

ग्रुप सी बेल वर्गीय फसलें बेल वर्गीय फसलों में गिलकी, करेला, लौकी तो ये चार फसलें आ रही हैं।  

आप इन चारों फसलों को एक साथ एक ही खेत पर लगा सकते हैं।