अगस्त के महीने में फूलगोभी व् पत्तागोभी की खेती कैसे करें?

अगस्त के महीने में किसान फूलगोभी और पत्तागोभी की खेती कर के अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते हैं। 

ध्यान रखिये की फूल गोभी में लाइन से लाइन की दुरी 1.5 फ़ीट रखें। 

एक पौधे से दूसरे पौधे के बिच की दुरी 01 फ़ीट रखें। 

अगस्त के महीने में आप में आप फूल गोभी व् पत्ता गोभी की नर्सरी लगा सकते हैं। 

इस वैरायटी की सबसे ख़ास बात यह होती है की हाई टेम्परेचर और अधिक बारिश को सहन कर सकता है। 

एक एकड़ के खेत में तकरीबन 20 हजार पौधे लगते हैं। व् तकीरबन 300 ग्राम बीज की मात्रा लगती है।

अगस्त के महीने में फूलगोभी व् पत्तागोभी की खेती कैसे करें जानने के लिए View more पर क्लिक करे।