
नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है। आपका एक बार फिर से हमारे यूट्यूब चैनल। करेंगे किसान। आज हम इस वीडियो में एक एकड़ सुपर। नेपियर ग्रास की खेती का पुनः विश्लेषण। इन पांच पॉइंट्स के आधार पर करेंगे। नंबर वन लागत नंबर टू उत्पादन नंबर थ्री समय नंबर फोर आमदनी नंबर फाइव प्रॉफिट कितना हुआ और प्रॉफिट परसेंटेज 11। इसके साथ ही वीडियो के अंत में मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से मैं सो रुपए में आप सुपर नेपियर ग्रास की खेती की शुरुआत कर सकते। यह जानने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखे।
सुपर नेपियर घास क्या है?
जिन किसान भाइयों को सुपर नेपियर ग्रास के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, उन्हें मैं इसका एक छोटा सा परिचय देता हूं। सुपर नेपियर ग्रास नेपियर ग्रास की एक हाइब्रिड किस्मे है, इसमें 14 से 16 परसेंट तक प्रोटीन पाया जाता है जो कि हमारी सामान्य घास की तुलना में काफी ज्यादा है। इसके साथ ही 14 पर्सेंट से 16 परसेंट कार्बोहाइड्रेट व 7 से 8 परसेंट तक शुगर होती है, जिसके कारण इसे दुधारू जानवर बड़े चाव से खाते हैं। इसके साथ ही सुपर नेपियर ग्रास की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि एक बार बुआई करने के बाद में या 6 से 7 सालों तक चलती है।
सुपर नेपियर घास की क्या – क्या विशेषताएं क्या है?
अब आपको सुपर नेपियर ग्रास की विशेषताएं पता है तो आते है हम लागत पर। एक एकड़ सुपर नेपियर ग्रास की खेती में कितनी लागत आती है। सूपर नेपियर ग्रास की बुवाई इन छोटी – छोटी कलमों के माध्यम से होती है। अगर आप दो बाय 2 की डिस्टेंस लेकर बुवाई करते हैं यानि की रोज से रोग की दूरी दो फीट और कलम से कलम की दूरी दो फिट लेते हैं तो एक एकड़ में 10,000 कलम लगेगी व एक कलम का मूल्य ₹1 रहता है तो हमारा एक एकड़ में सुपर नेपियर ग्रास की बुवाई का कुल खर्चा ₹10,000।
सुपर नेपियर घास का बुवाई का खर्च आएगा?
खेत की तैयारी का खर्चा ढाई हजार रूपए बुवाई के 30 दिन के बाद में निंदाई गुड़ाई करना पड़ती है, जिसका खर्च आएगा ₹2,000। सूपे नेपियर ग्रास की खेती के लिए रासायनिक खाद की जरूरत नहीं होती। गोबर की खाद भी पर्याप्त है तो पूरे साल गोबर की खाद का खर्चा आएगा। साढ़े ₹4,000 रोपाई के लिए लेबर की जरूरत पड़ती, जिसका खर्च आया 2000 रुपया तो इन सब खर्च को जोड़कर एक एकड़ सोपा नेपियर ग्रास के खेती की कुल लागत आएगी 21,000 रूपए।