
भारत सरकार ने देश की बेटियों के लिए कुछ न कुछ योजना निकालती रहती है, इन्ही में से एक सबसे फेमस योजना है, जिसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना है। तो आइये दोस्तों इस लेख के माध्यम से जानते हैं की सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इस योजना से देश की बेटियों का क्या लाभ होता है? और कैसे कोई भी इंसान सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ उठा सकता है?
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा जारी की गयी देश के बेटियों के लिए लाभ पहुंचाने के लिए योजना ही। यह योजना केवल बेटियों या लड़कियों के लिए लायी गयी है। अभिवक या पेरेंट्स बेटी के दस साल के उम्र खाता खोलवा सकते हैं। इस योजना के तहत गार्डियन हर कुछ महीने के अंतराल पर बेटी के अकाउंट में पैसे जमा करते हैं, जिससे की उनको इस पैसे का ब्याज मिलता है और बाद में सरकार की तरफ से उस धन राशि को बढ़ा कर वापस कर दी जाती है।
सुकन्या समृद्धि योजना किस प्रकार बेटियों के लिए लाभ प्रदान करती है?
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सलाना ब्याज 7.6 % दी जाती है और यह हर साल बदलती रहती है, कोई भी अभिवाक अपने बेटियों के लिए 250 रूपये जमा कर के इस खाता को खोलवा सकते हैं। आपको बता दे की कोई भी पेरेंट्स केवल दो बेटियों के लिए ही इस खता को खोलवा सकते हैं। लेकिन पहली बच्ची के बाद अगर आपकी दो जुड़वे बच्चे होते हैं, तो ऐसी प्रस्थिति में आप तीनो बेटियों का अकाउंट खोलवा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कैसे खोलवाये?
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलवाने के लिए जो सामान्य बैंक डाक्यूमेंट्स के जरूरत होती है वह लगेगी, आप ये खता इंडियन पोस्ट ऑफिस बैंक या फिर निजी बैंक के द्वारा खोलवा सकते हैं। आपको खाता खोलने के बाद तकरीबन 14 साल तक पैसे जमा करने होते हैं। आप एक साल में ज्यादा से ज्यादा एक लाख पचास हज़ार रूपये जमा कर सकते हैं।