
वैसे आप अपने पास अवेलेबल स्पेस के हिसाब से पॉली हाउस बनवा सकते हैं। समतल जगहों के मुकाबले पहाड़ों में जहां खेती की जमीन छोटी होती है, वहां भी जरूरत के हिसाब से लोग पॉली हाउस बनवाते हैं। एक ग्रीन हाउस या पॉली हाउस बनाने के लिए जिस भी जमीन का सिलेक्शन आप कर रहे हैं, उसकी दिशा पूरब और पश्चिम को होनी चाहिए। पॉली हाउस बनाने से पहले जमीन को समतल करना जरूरी है।
पॉलीहाउस बनवाने के लिए कौन सा पाइप का इस्तेमाल करें?
नैचुरल वेंटिलेटेड पॉली हाउस बनाने के लिए जमीन में टेलीस्कोपिक फाउंडेशन बनवाना सबसे अच्छा होता है। स्ट्रक्चर डालने के लिए गोलाई में 400 मिलीमीटर और गहराई में 600 मिलीमीटर यानी लगभग दो फीट के गड्ढे खोदे जाते हैं, जिसमें जीआई पाइप डाले जाते हैं। स्ट्रक्चर मजबूत बनवाना चाहिए ताकि वो 100 से 150 किलोमीटर रफ्तार वाली हवा या आंधी को सह सके।
पॉली हाउस बनावाने के लिए कितना हाइट चाहिए?
किसी भी पॉलीहाउस की हाइट 20 से 25 फीट या जरूरत के हिसाब से कम या ज्यादा रखी जाती है। ग्रीन हाउस कभी भी रेक्टेंगल या स्क्वेयर शेप का नहीं होता। इसकी छत हमेशा एरो डायनेमिक शेप की होती है ताकि छत के ढलान से हवा का बहाव आसानी से बना रहे। स्ट्रक्चर की मजबूती के। एम, एम ए और एम के क्लैम्प यूज होते हैं। पॉली हाउस में सफेद रंग के नायलॉन से बने पॉली का इस्तेमाल होता है ताकि रौशनी आराम से अंदर आ सके।
पॉली हाउस बनवाने के लिए ढाँचे कैसे बनवाये?
छत पर इस्तेमाल होने वाली पॉली 200 माइक्रोन की होती है, जो वाइट या यलो हो सकती है। पॉली का चुनाव करते हुए हमेशा रहे कि पॉली में अल्ट्रा वायलेट रोधी क्षमता होनी चाहिए। पॉली हाउस के मूल ढांचे को सपोर्ट देने के लिए बाहर की तरफ से एक्स्ट्रा पाइप्स लगाई जाती हैं, जिन्हें हॉकी कहा जाता है। पॉली हाउस की छत से बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए आप टीन या अल्यूमीनियम से बनी नालियाँ भी लगवा सकते हैं और बाद में बारिश के पानी को सिंचाई में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें।
पॉली हाउस में खेती करने से क्या फायदे होते हैं?
जानिये किसान भाई आर्गेनिक फार्मिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें?