पपीता की खेती से लाखों का मुनाफा कैसे कमाए?

पपीता की खेती से लाखों का मुनाफा कैसे कमाए

दोस्तों पपीता एक ऐसा फल है जिससे स्वास्थ में कई तरह के लाभ होते हैँ वही पपीता का इस्तेमाल कई सब्जी बनाने के लिए भी किया जाता है। पपीता में कई तरह के फायदेमंद मिनरल्स और विटामिन पाये जाते हैं। ऐसे में पपीता की खेती कर के आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैँ। इसलिए आप सभी किसान भाइयों के लिए हमने आज हम इस लेख में पपीता की खेती कैसे करें के बारे में जानकारी लेकर आये हैं।

पपीता की खेती कैसे करें?

आप सबसे पहले अपने खेत में दो बार गहरी जुताई कर और एक बार रोटावेटर चलाएं। इसके बाद अब हम क्यारियों का निर्माण करेंगे। आप सबसे पहले एक छोटी क्यारी बनाएं जिसकी चौड़ाई डेढ़ फीट आगे इन छोटी क्यारी के पास में आप चार एक चौड़ी क्यारी बना। पूरी तरह से आप पूरे खेत में क्यारियों का निर्माण करें। हमें इन क्यारियों की लंबाई 25 से 30 फीट से ज्यादा नहीं रखना है। दोस्तों आपको बता दे की एक एकड़ पपीता की खेती से तक़रीबन 270 क्विंटल तक उत्पादन देखने को मिलता है।

अब हमने चार फीट और डेढ़ फीट चौड़ी क्यारी क्यों बनाई?

इसके पीछे के रीजन को समझते हैं। हम जब पपीता के पौधों का ट्रांसप्लांट करते तब रो से रो की दूरी पाँच फीट लेते हैं और पौधे से पौधे की दूरी लोग भी इतना ही ले सकते हैं सकते हैं। खेत में जब आप पाइप बनाएंगे, तब खेत में पपीता के पौधों का ट्रांसप्लांट कर देंगे तो जब आपके पपीता के पौधे बड़े हो जाते उसके बाद भी पूरे पौधे के ऊपर सूर्य का प्रकाश बड़ी आसानी से पहुंचता है। जिस कारण रोग लगने के चांसेस कम रहता है। इसलिए हमने इन क्यारियों की चौड़ाई चार फीट और डेढ़ फीट की रखे हैं।

गर्मी के सीजन में फर्स्ट अप्रैल और इस साल में जब हमारे पपीता के पौधे बड़े हो जाएंगे, एक साल की हो जाएगी। हम पपीता के लिए देसी पपीता का चुनाव करेंगे क्योंकि इसकी लाइफ साइकल ढाई से तीन साल तक मिनिमम होती।

इसे भी पढ़े।

खेत को पशुओं से बचाने के लिए जाली कैसे लगाए?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top