
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुँचे पटना, स्वागत करने पहुँचे लाखों लोग।: दोस्तों आपको बता दे की बागेश्वर धाम महराज के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंच गए है। पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत करने के लिए लाखो लोगो की भीड़ जमा हुए है और उनके समर्थन में खूब नारे लगे है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनकी टीम शुक्रवार की शाम में ही पटना पहुँच गए थे।
बागेश्वर धाम के पंडित महराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना पहुँच गए है। बागेश्वर धाम महराज का कार्यक्रम 13 मई से लेकर 17 मई तक नौबतपुर में होने वाला है। जिला प्रशासन ने नौबतपुर में होने वाली इस कार्यक्रम में पहले से ही अलर्ट जारी किया हुआ है। पटना एयरपोर्ट से बाहर निकल के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने यह कहा की बिहार मेरी आत्मा है। इसके अल्वा उन्होंने तेज प्रताप के बयान पर जवाब देते हुए ये कहा की हम हिन्दू मुस्लिम नहीं हिन्दू – हिन्दू करने आये है। पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में लोगो द्वारा फूल बरसाया गया।
बागेश्वर धाम महराज के स्वागत बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी और राम कृपाल यादव भी मौजूद थे। इसके अलवा बागेश्वर धाम महराज ने भोजपुरी भाषा में भी बोलते हुए यह कहा की बिहार हमार बा..रउआ सब ठीक बानी ना..इसके साथ हिन्दू राष्ट्र पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा की मैं राजनेता नहीं है।

बागेश्वर धाम महराज की टीम में लगभग 40 लोग मौजूद है, इसमें महराज के रसोइया और वस्त्र-सज्जा की टीम भी है। आयोजन समिति के संरक्षक ने यह कहा की पटना में महराज के आने से पटना ही नहीं बल्कि पुरे बिहार के लोग खुश है। साथ ही उन्होंने ये बताया की नौबतपुर के स्थानीय लोग भी इस कार्यक्रम में बहुत साथ दे रहे है। बागेश्वर धाम महराज के सुरक्षा के लिए भी बहुत अच्छा इतज़ाम किया गया है।
13 मई से शुरू होने वाला बाबा बागेश्वर धाम महराज की कार्यक्रम में आप भी जा सकते है और उनका दर्शन पा सकते है। कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों के लिए नौबतपुर में बहुत अच्छा इंतेज़ाम किया गया है। यहाँ रोज लगभग 2 – 3 लाख लोगों को पहुंचने की आशंका बताया जा रहे है। यह कार्यक्रम 17 मई तक चलने वाला है।