नाशपाती की खेती कैसे करें – नाशपाती खेती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी।

नाशपाती की खेती कैसे करें

दोस्तों प्राचीन समय से ही हमारे भारत देश में विभिन्न प्रकार के फलों की खेती की जा रही है। यदि आप भी कोई अच्छी खेती करने की सोच रहे हैं तो नाशपाती की खेती आपके लिए एक बेहतरीन कहती हो सकती है

क्योंकि वर्तमान समय में नाशपाती की खेती को करके अनेक सारे किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं और नाशपाती फल का सेवन करने की अनेक सारे फायदे हैं जिसके चलते हैं इसकी मांग हमेशा बाजार में बनी रहती है। नाशपाती में भरपूर मात्रा में आयरन तथा फाइबर मौजूद होता है जिससे हमारे स्वास्थ्य को काफी लाभ होता है।

यदि कोई भी किसान जो कि नाशपाती की खेती को करना चाहता है वह 1 एकड़ में अगर ऐसी खेती को शुरू करता है तो वह 1 एकड़ में 400 से 700 क्विंटल नाशपाती का उत्पादन प्राप्त कर सकता है। यदि आप भी नाशपाती की खेती को करना चाहते हैं या फिर नाशपाती की खेती की संपूर्ण जानकारी को जानना चाहते हैं तो आज आप एकदम सही देख पर मौजूद हैं

इस लेख में आपको बता दिया जाएगा कि किस प्रकार आप नाशपाती की खेती को कर सकता है तथा नाशपाती की खेती को करके मुनाफा कमा सकते हैं। दोस्तों नाशपाती की खेती की संपूर्ण जानकारी को जानने के लिए केवल और केवल आपको इसलिए को आखिरी शब्द तक पढ़ने की आवश्यकता है जिसके बाद आप नाशपाती की खेती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को जान जाएंगे।

नाशपाती का पेड़ कब लगाया जाता है?

नाशपाती के पेड़ को लगाने के लिए इसके पौधे का उपयोग करना है इसके पौधे को या पौधे की टहनियों को नवंबर महीने में लगाना चाहिए अब नवंबर के महीने में लगाने के बाद एक महीने बाद उसकी रिप्लांटिंग करनी चाहिए। अब आखिर में आप जान चुके हैं कि आपको नाशपाती का पेड़ कब लगाना चाहिए।

नाशपाती की उन्नत किस्म .

हमारे भारत देश के अगर बात की जाए तो हमारे भारत देश में आज नाशपाती की विभिन्न प्रकार की किस में मौजूद है जिनकी खेती किसानों के द्वारा की जाती है। नाशपाती की प्रमुख किस्मों की अगर बात की जाए तो इसमें लेक्सटन सुपर्ब, शिनसुई, थंम्ब, अर्ली चाईना आदि है। पचेती किसमें के बारे में अगर जाना जाए तो नाशपाती की पछेती किस्में काश्मीरी नाशपाती, डायने डयूकोमिस, कॉन्फ्रेंस आदी आदि प्रकार की उन्नत किस्में हमारे भारत देश में पाई जाती है इनकी खेती को करके आज किसान अपने जीवन को ज व्यापन कर रहा है।

नाशपाती का पौधा कैसे लगाएं?

नाशपाती के पौधे को लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी को भुरभुरी करना होता है सबसे पहले तो मुट्ठी को भुरभुरी कर दे उसके बाद उसमें कल्टीवेटर की मदद से जुताई करें यह जुताई दो से तीन बार करनी है। वैसे तो नाशपाती के पौधे को लगाने के विभिन्न तरीके मौजूद हैं जिनमें से एक तरीका यह भी है कि आप नर्सरी से तैयार कलम को ला सकते हैं और उस कलम की रोपाई आपको करनी है। इस प्रकार आप नाशपाती का पौधा लगा सकते हैं।

नाशपाती के पेड़ के लिए उर्वरक।

नाशपाती पेड़ के लिए उर्वरक की अगर बात की जाए तो नाशपाती की खेती को करते समय हमें खाद की आवश्यकता होती है इसका अच्छा उत्पादन हासिल करने के लिए हमें सड़ी गोबर या वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करना चाहिए। यह खेत की शुरुआत की प्रक्रिया में शामिल है।

नाशपाती की कलम।

किसान भाइयों आपको नाशपाती की कलम नर्सरी से मिल जाएगी हमारे भारत में उपलब्ध अनेक सारी नर्सरी यों में नाशपाती की कलम उपलब्ध है वहां से आप नाशपाती की कलम को हासिल कर सकते हैं तथा अपनी नाशपाती की खेती को शुरू कर सकते हैं इसके अतिरिक्त नाशपाती की कलम को आप ऐसे स्थानों से ले सकते हैं जहां पर नाशपाती की अधिक मात्रा में खेती की जाती है ऐसे स्थानों पर आपको नाशपाती की कलम आसानी से मिल जाएगी।

भारत में नाशपाती की खेती।

हमारे भारत देश की अगर बात की जाए तो हमारे भारत देश में नाशपाती की खेती सबसे अधिक जम्मू और कश्मीर उत्तर प्रदेश तथा मध्यप्रदेश में की जाती है यहां पर नाशपाती की खेती को अधिकतम मात्रा में किया जाता है। अब आप जान चुके हैं कि भारत के किन क्षेत्रों में नाशपाती की खेती को किया जाता है अगर आप भी क्षेत्रों के निवासी हैं तो कभी ना कभी आपने नाशपाती की खेती को करते हुए किसानों को जरूर देखा होगा।

FAQ:

Q.1 – नाशपाती की कितनी वैरायटी होती है?

Ans – आज के समय में नाशपाती की लगभग 3000 से भी अधिक वैरायटी आ मौजूद है।

Q.2 – नाशपाती फल को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans – नाशपाती फल को हिंदी में अमृत फल भी कहा जाता है।

Q.3 – नाशपाती के पेड़ सबसे अच्छे कहां उगते हैं?

Ans – अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी उपजाऊ नम ऐसे स्थान पर नाशपाती के सबसे अच्छे पेड़ उगते हैं।

निष्कर्ष:

नाशपाती की खेती कैसे करें तथा नाशपाती खेती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को लगभग अब आप जान चुके हैं। यदि नाशपाती की खेती कैसे करें को लेकर आपके मन में किसी प्रकार का कोई प्रश्न उठ रहा है तो नाशपाती की खेती से जुड़े हुए किसी भी प्रश्न का जवाब जानने के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपने प्रश्न को पूछ सकते हैं। दोस्तों यदि आपको नाशपाती की खेती कैसे करें को लेकर आपको हमें किसी प्रकार का सुझाव देना है तो आप हमें सुझाव दे सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top