मूली की खेती कैसे करें, मूली की खेती की सम्पूर्ण जानकारी।

नमस्कार किसान भाइयो स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारे वेबसाइट पर। आज हम इस लेख में एक एकड़ मूली की खेती का संपूर्ण विश्लेषण करेंगे। दोस्तों आप  मूली के बीजों की बुवाई छिड़कन  विधि की सहायता से भी कर सकते और बेड बनाकर भी कर सकते हैं।

मूली के बीज की बुवाई किस प्रकार करें?

अगर आप मूली के बीजों की बुवाई बेड बनाकर करते तो इसमें हमारे बीज की मात्रा भी कम लगेगी और मूली की फसल उत्पादन भी अच्छा देखने को मिलेगा। अगर आप मूली के बीजों की बुवाई बेड बनाकर करते हैं तो एक एकड़ में दो किलो के आसपास मूली के बीज लगेगे।

मूली की खेती से कितना उत्पादन होता है?

अगर आप मूली के बीजों की बुवाई बेड बनाकर करते हैं तो मूली की फसल से हम काफी अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है। गर्मी व बरसात के सीजन में हमें मूली की फसल से कम उत्पादन देखने को मिलता है। आपको बता दें की एक एकड़ से लगभग 60 से 70 क्विंटल तक उत्पादन मिलता है।

व ठण्ड के सीजन में हम मूली की फसल सबसे अच्छा उत्पादन मिलता है। ठण्ड में हमें एक एकड़ से लगभग 100 क्विंटल तक आपको उत्पादन देखने को मिलेगा। हम इन तीनों सीजन का एवरेज 80 क्विंटल लेते हैं। यानी एक एकड़ मूली की फसल से हमारा उत्पादन होता है 80 क्विंटल।

मूली के बीज का बुवाई कब करें?

गर्मी के सीजन की शुरूआत में मूली की फसल उत्पादन लेने के लिए आप मूली के बीजों की बुवाई जनवरी महीने से लेकर अप्रैल महीने तक कर सकते हैं व बरसात के सीजन की शुरूआत में मूली की फसल उत्पादन लेने के लिए आप मूली के बीजों की बुवाई मई महीने से लेकर अगस्त के महीने तक कर सकते हैं।

मूली का मंडी ठोक भाव क्या हैं?

गर्मी व बरसात के सीजन में मूली का भाव काफी अच्छा देखने को मिलता है। लगभग आपको 10 रूपए से लेकर ₹12 किलो के आसपास मूली का मंडी तो भाव देखने को मिलेगा। वही ठंड के सीजन में आपको मूली की फसल का मंडी थोक भाव कम देखने को मिलता है। पर हम इन औसतन ₹7 किलो लेते हैं। 

दोस्तों एक एकड़ मूली की खेती से हमें 80 क्विंटल का उत्पादन देखने को मिलता है। हमारा उत्पादन हुआ 80 क्विंटल व एक कुन्तल में 100 किलो होता है व हमने एक किलो का मंडी थोक भाव 7 रूपये किलो लिया। तो इस तरह हमारी आमदनी हुई 60,000 रूपए। यानी एक एकड़ मूली की खेती से हमारी आमदनी हुई 60,000 रूपये। इस लेख में दी गई जानकारी अगर अच्छी लगे तो इस लेख को जरूर से शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top