
गर्मी के सीजन में जहां पर कई किसान भाई अपने खेत को खाली छोड़ देते हैं, वहीं कई किसान भाई ऐसे भी जो कि गर्मी के सीजन में खेती करके लाखों रुपए की आमदनी भी करते हैं। अगर आप भी उन किसान भाईयों में से एक है जो कि गर्मी के सीजन लाखो रूपए की आमदनी लेना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरुर होगा। इस गर्मी के सीजन में हम कौन सी फसल की बुवाई करें।
अभी अप्रैल का महीना समाप्ति की ओर है और मई के महीने की शुरुआत होने वाली है। इसलिए आप मई के महीने में लौकी की फसल लगाये। लौकी की फसल किस विधि से लगाएं, कौन से बीज का चुनाव करें और लोकी की फसल ज्यादा से ज्यादा उत्पादन लेने के हम कौनसी तकनीक अपनाए यह सब सभी जानेंगे इस लेख में आगे।
लौकी की बीज बुवाई कब करें?
गर्मी के सीजन में लौकी की फसल से उत्पादन लेने के लिए आप लौकी के बीजों की बुआई फरवरी से अप्रैल महीने के बीच में कर सकते हैं। व गर्मी के सीजन में लौकी के बीजों की बुवाई या 15 मई से लेकर जून के महीने तक कर सकते हैं।
जब आप इस समय पर लौकी के बीजों की बुवाई करते हैं तो आपको बारिश के सीजन की शुरुआत के पहले लौकी की फसल से उत्पादन मिलने लगता है। इस कारण हमें भाव भी अच्छा देखने को मिलता है। यानि की आप 15 मई से लेकर जून के महीने तक लौकी के बीजों की बुवाई कर सकते हैं व बरसात के सीजन में लौकी के बीजों की बुवाई जुलाई के महीने में होती है।
लौकी के लिए आप अपने एरिया की किसी भी उन्नत किस्म का चुनाव कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने एरिया के उन किसान भाईयों से बात करें जो कि पिछले कई सालों से लौकी की खेती सफलता पूर्वक कर रहे हैं। व् इसके अलावा हम जिन किस्म के बीजों का चुनाव करते हैं,
इस प्रकार वीएनआर कंपनी की रूना वीएनआर कंपनी की ही सरीता व माहीको कंपनी की माही वरद व माहीको माहीएक, हम इन चार किस्म के बीजों का चुनाव करते हैं।
लौकी की फ़सल से कितना उत्पादन होता है?
बीज बुवाई के 30 से 35 दिन के बाद में हमें फ्लावर देखने को मिलते हैं और फ्लावर आने के 45 से 50 दिनों के बाद हमें लौकी की फसल से उत्पादन मिलने लगता है। और हमें एक एकड़ लौकी की फसल से 80 कुन्टल से लेकर 120 कुन्टल तक उत्पादन देखने को मिलता है। और अगर आप लौकी की खेती मचान विधि से ड्रिप और मल्चिंग पेपर के साथ में करते हैं तो आपका यह उत्पादन 150 कुंटल तक भी जा सकता है।
अगर आपको एवरेज भाव ₹10 भी मिलता है तब भी आप लौकी की फसल से ₹1 लाख की आमदनी बड़ी आसानी से कर सकते। इस तरह से आप इस गर्मी के सीजन में अपने खेत को खाली छोडने के बजाए लौकी की खेती 15 मई के बाद में अवश्य करें और लौकी की फसल मिलने वाले मुनाफे का लाभ। इस लेख में दी गई जानकारी अगर अच्छी लगे तो लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।