
खीरा की खेती कैसे करें तथा खीरा की खेती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी। सब्जियों का उपयोग हर एक घर में किया जाता है इन सब्जियों के अंतर्गत खीरे ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है इसका सबसे अधिक उपयोग सलाद के रूप में किया जाता है खीरे में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक होते हैं पेट से संबंधित कई प्रकार की बीमारियों के लिए इसके अतिरिक्त भी खीरे का उपयोग अन्य जगहों पर किया जाता है।
दोस्तों क्या आप भी खीरे की खेती को करना चाहते हैं दोस्तों यदि आप खीरे की खेती को करने की सोच रहे हैं या फिर के की खेती की जानकारी को जानना चाहते हैं तो आज आप एकदम सही लेख पर मौजूद है क्योंकि आज के इस लेख में आपको बताया जाएगा कि किस प्रकार आप खीरे की खेती को कर सकते हैं तथा इसके द्वारा लाखों रुपए कमा सकते हैं। गर्मियों के दिनों में खीरे की मांग बाजारों में अधिक बढ़ जाती है। इसलिए सही समय पर खीरे की खेती को करके अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है।
खीरा कौन से महीने में बोया जाता है?
खीरा की खेती का समय खीरा की अगर बात करें कि आखिर में खीरा को कौन से महीने में बोया जाता है तो दोस्तों इसे ग्रीष्म ऋतु के लिए फरवरी व मार्च के महीने में इसकी बुवाई की जाती है और वही वर्षा ऋतु के लिए इसकी बुवाई को जून से जुलाई के बीच में किया जाता है पर्वतीय क्षेत्रों की अगर बात की जाए तो पर्वतीय क्षेत्रों मैं खीरा को मार्च व अप्रैल के महीने में बोया जाता है। अब आपको पता लग चुका है कि किस समय के लिए खीरा को किस समय बोया जाता है।
खीरा उगाने में कितना समय लगता है?
खीरे को बीज से उगने में कितना समय लगता है? खीरे की फसल को तैयार होने में 60 से 80 दिन का समय लगता है 60 से 80 दिन का समय लेने पर खीरे की फसल तैयार हो जाती है। खीरे का सबसे अधिक उपयोग गर्मी में किया जाता है। खीरे की खेती करने वाले व्यक्तियों के द्वारा कहा गया है कि फरवरी के दूसरे महीने में खीरे की खेती शुरू कर देना चाहिए अगर कोई खीरे की खेती को करना चाहता है।
खीरे की खेती से कमाई।
अगर कोई किसान खीरे की खेती करता है और अगर वह किसान भाई 1 एकड़ में इस खेती को करता हैं तो ऐसे में खीरे की खेती के द्वारा 40 क्विंटल तक उपज प्राप्त हो जाती है जिसके मुनाफे की अगर बात की जाए तो इसके द्वारा ₹800000 तक का मुनाफा कमाया जा सकता है। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने एकड़ में खेती को करते हैं। और जब आप खीरे की खेती को करते हैं उस समय बाज़ार में इसकी क्या कीमत रहतीं है।
खीरा की खेती कब और कैसे करें?
दोस्तों पर आपने खीरे की खेती से जुड़ी कई सारी जानकारी को जान लिया है जिसमें आपने जाना है कि खीरा कौन से महीने में बोया जाता है खीरा उगने में कितना समय लगता है खीरे की खेती से कमाई यह संपूर्ण जानकारी आपने जान ली है चलिए अब जानते हैं कि आखिर में खीरे की खेती को कब करें तथा कैसे करें :-
दोस्तों खीरे की खेती करने के लिए किसी प्रकार की उपजाऊ मिट्टी का उपयोग किया जा सकता है लेकिन अगर इसके अच्छी पैदावार को हासिल करना हो तो इसके लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी है जिस भी भूमि का चयन आप इसकी खेती के लिए करते हैं उस भूमि का पीएच मान 6 से 7 के बीच में होना चाहिए। वहीं अगर हम इस खेती के लिए जलवायु की बात करें तो शीतोष्ण तथा समशीतोष्ण जलवायु इसकी खेती के लिए अच्छी मानी गई है। हमारे भारत देश में गर्मी तथा बारिश के दिनों में खीरे की खेती को किया जाता है।
तापमान की अगर बात की जाए तो इसकी खेती के लिए न्यूनतम 20 डिग्री का तापमान होना चाहिए और अधिकतम 40 डिग्री का तापमान होना चाहिए और अगर इसकी खेती को सर्दियों में किया जा रहा है तो इसमें सर्दियों में गिरने वाले पाले से इसे बचाना होता है क्योंकि यह इसकी खेती के लिए उपयुक्त नहीं है।
खीरे की खेती को करने से पहले खेत को अच्छे तरीके से तैयार कर दिया जाता है उसमें आवश्यकतानुसार गहरी जुताई कर दी जाती है किसानों के द्वारा पूर्ण रूप से पुरानी फसल के अवशेषों को खत्म कर दिया जाता है इसके बाद मिट्टी में गोबर की खाद को मिलाया जाता है यह खाद इस गाड़ी का होता है। मिट्टी तथा खाद को मिलाने के लिए रोटावेटर से अच्छे से जुताई कर दी जाती है।
अब खेत को पानी पिलाया जाता है जब खेत की मिट्टी सूखा जाती है तो उसके बाद फिर से खेत की जुताई की जाती है। इसके बाद मेड पर हीरे के बीजों की रोपाई होती है। और फिर बाद में समय-समय पर इससे जलवायु के हिसाब से पानी पिलाया जाता है तथा खाद दिया जाता है।
Faq:
क्या खीरा एक अच्छा व्यवसाय है?
जी हां खीरे का व्यवसाय एक अच्छा व्यवसाय है क्योंकि किसान इस फसल के द्वारा भी अच्छा खासा मुनाफा हासिल कर सकता है।
जनवरी में खीरे की खेती कैसे करें?
अगर कोई व्यक्ति जनवरी में खीरे की खेती को करता है तो ऐसे मैं वहां 1 एकड़ से 370 क्विंटल की उपज प्राप्त कर सकता है।
बरसाती खीरा की खेती कैसे करें?
बरसाती खीरा की खेती करने के लिए जून से जुलाई में इसके बीजों को बोया जाता हैं।
निष्कर्ष:
खीरा की खेती कैसे करें तथा खीरा की खेती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी अब आपने जान लिया है अब आप जान चुके हैं खीरा की खेती कैसे करें, जनवरी में खीरा की खेती, बरसाती खीरा की खेती ,खीरे की खेती से कमाई आदि जानकारी को आपने जान लिया है। यदि दोस्तों खीरा की खेती कैसे करें को लेकर आपके मन में अब भी कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉस के माध्यम से आप अपने सवाल को जरूर पूछें।