
दोस्तों पुरे भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और मरने वालों की संख्या में अचानक इजाफा हो गया है। इनमें से 15, 16 और 17 जून को करीब 54 मरीजों की जान तक चली गई। ये आंकड़ा सिर्फ जिला अस्पताल का है। ऐसे में पूरे जिले का हाल क्या होगा आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं। तो वहीं बात की जाए बिहार के मौसम की तो यहां भीषण गर्मी और तेज धूप के कहर से लोग खासा परेशान हैं। पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की जान चली गई है।
असम में आयी बाढ़।
तो वहीं असम में बाढ़ की वजह से हालात गंभीर हैं। राज्य में आसमान से ऐसी आफत बरसी है कि बाढ़ ने तबाही मचा दी है। असम के 10 जिलों में करीब 37,000 लोगों पर बाढ़ का असर पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों में तापमान में कोई बदलाव होने के आसार नहीं हैं और साथ ही यूपी बिहार में हीट वेव का सिलसिला यूं ही बदस्तूर जारी रहेगा। ऐसे में जरूरत है कि अपने घर के बुजुर्गों और बच्चों का खास ख्याल रखें और गर्मी में ज्यादा ना निकलें।
बिहार में आंधी – तूफ़ान का कहर।
हालांकि 19 जून को बिहार में गर्मी से थोड़ा – बहुत लोगो को राहत मिला है, लेकिन बिहार में आयी आंधी का कारण कई जगहों पर बिजली की खंबे गिर गए, और कई जगह पर पेड़ गिर गए। ऐसे में अभी बिहार के तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिला है, और अगले कुछ दिन में बिहार में बारिश आ सकती है। मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार यह बतलाया जा रहा है की शनिवार से लेकर मंगलवार तक बिहार में बारिश होगी, जिससे लोगो को गर्मी से बहुत ज्यादा राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें।
लाड़ली बहना योजना क्या है और इसका क्या लाभ है?
भारतीय डाक विभाग ने 4000 से अधिक पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, यहां से करें आवेदन।