
दोस्तों बारिश का सीजन आ चूका है, ऐसे में आप इस भारिश के सीजन में भिंडी की खेती कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसलिए आज के लिए लेख में हम आपको भिंडी की खेती का सम्पूर्ण विश्लेषण बताएँगे। इसलिए अगर आप भिंडी की खेती से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ कर भिंडी की खेती के बारे में जानकरी प्राप्त कर सकते हैं।
बारिश के सीजन में एक एकड़ में भिंडी की खेती कैसे करें?
भिंडी की खेती आप सभी तरह की मिट्टी में कर सकते है। भिंडी की फसल एक ऐसी फसल है जो कि अत्यधिक बारिश से भी प्रभावित नहीं होती है। यानी कि बारिश के सीजन में भिंडी की फसल किसान भाइयों के लिए एक अच्छा विकल्प है। पिछले साल हमारे एरिया में अत्यधिक बारिश हुई थी, जिससे हमारी भिंडी की फसल घुटने घुटने तक डूब गई थी।
फिर भी हमारी भिंडी की फसल खराब नहीं हुई थी, क्योंकि पानी कुछ दिन में खेत से बाहर निकल गया। मतलब यह कि अत्यधिक बारिश से भी भिंडी की फसल खराब नहीं होती। बारिश के सीजन में भिंडी के पौधे की ग्रोथ हमें ज्यादा देखने को मिलती है। इसलिए आप भिंडी के बीज बुवाई करते समय एक लाइन से दूसरे लाइन के बीच की दूरी दो से ढाई फीट रखें व एक बीज से दूसरे बीच की दूरी एक से डेढ़ फीट रखें।
बारिश के सीजन में एक एकड़ भिंडी की फसल में हमारी कितनी लागत आती है।
एक एकड़ भिंडी की फसल लगा दें, बीज की मात्रा लगेगी। डेढ़ किलो व भिंडी के 250 ग्राम के हाइब्रिड सीरीज के पैकेट की कीमत ₹1,000 के आसपास रहती है। हमें ऐसे कुल छह पैकेट लगेगा। इस तरह हमारा बारिश के सीजन में एक एकड़ भिंडी की फसल में बीज का खर्चा आएगा 6000। खेत की तैयारी का खर्चा आएगा ₹4,000। रासायनिक खाद व उर्वरक का हमारा खर्चा आएगा 2500 रुपया। आप रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद, वर्मी कंपोस्ट का भी उपयोग कर सकते है।
इसे भी पढ़ें।
चीकू की खेती कैसे की जाती है, चीकू की खेती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी।
नाशपाती की खेती कैसे करें, नाशपाती खेती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी।