जानिये कितना फायदेमंद है किसानो के लिए किसान विकास पत्र योजना स्कीम

हम आपको निवेश से जुड़े अलग अलग तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। केंद्र सरकार भी कई तरह की बचत योजनाएं चलाती हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है किसान विकास पत्र योजना। यह इंडियन पोस्ट ऑफिस के तहत चलाई जाती है।

योजना के नाम से लग सकता है कि यह खासकर किसानों के लिए चलाई जाती है। पर ऐसा है नहीं। देश का कोई भी नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है। केवीपी एक तरह की बचत योजना है और इसे उन लोगों को ध्यान में रखकर लाया गया है

जो निवेश के मामले में ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। निवेशक को 10 साल और चार महीने यानी कुल 124 महीने के लिए निवेश करना होता है और बदले में निवेश किए गए कुल अमाउंट का दोगुना रिटर्न आपको दिया जाता है। सरकार आपके निवेश किए गए पैसे पर 6.9% का सालाना कंपाउंड ब्याज देती है। 

किसान विकास पत्र स्कीम में कितने तरह के अकाउंट खोले जा सकते हैं?

किसान विकास पत्र स्कीम के तहत तीन तरह के अकाउंट खोले जाते हैं। पहला सिंगल होल्डर टाइप। यह अकाउंट उनके लिए है जो खुद व्यस्क यानी अडल्ट हैं और अपने नाम से अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं। या फिर वह माता पिता जो अपने नाबालिग या स्पेशली चैलेंज्ड बच्चे के बिहाफ पर अकाउंट खोलना चाहते हैं।

दूसरा, जॉइंट ए टाइप एक तरह का ज्वाइंट अकाउंट है, जिसमें अधिकतम तीन लोग एक साथ अपना ज्वाइंट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं और जमा पैसे निकाल सकते हैं। वहीं ज्वाइंट बी टाइप अकाउंट में आप जॉइंट अकाउंट खुलवा तो सकते हैं, लेकिन पैसे निकासी का पावर अकाउंट होल्डर्स में से किसी एक के पास ही रहेगा। 

अब सवाल उठता है कि कौन कौन अकाउंट खुलवा सकते हैं?

कोई भी अडल्ट 10 साल से ज्यादा का नाबालिक अपने नाम से भी अकाउंट खुलवा सकता है। किसी नाबालिग या स्पेशली चैलेंज्ड बच्चे के बिहाफ पर उनके माता पिता भी अकाउंट खुलवा सकते हैं।

ज्यादा से ज्यादा तीन एडल्ट्स के ज्वाइंट अकाउंट एक साथ खोले जा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत मिनिमम एक हज़ार रुपए से निवेश की शुरुआत की जा सकती है और अधिकतम आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकती हैं।

बस ध्यान रहे कि जैसे ही रकम ₹50,000 या फिर उससे ज्यादा होती है तो उस सूरत में निवेशक को पैन कार्ड डीटेल्स जमा करने पड़ते हैं। अगर रकम 10 लाख से ज्यादा है तो आपको अपनी आय का स्रोत भी बताना पड़ता है। 

इसे भी पढ़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
पॉली हाउस बनवाने में कितना खर्च लगता है? जानिये एक एकड़ केला की खेती से किसान भाई कितना कमा सकते हैं? पत्ता गोभी की खेती कैसे और कब करें, संपूर्ण जानकारियां। एक एकड़ मे केले खेती कैसे करें, और इससे मुनाफा कैसे कमाए?ले की खेती कैसे करें, और इससे मुनाफा कैसे कमाए? जामुन की खेती कैसे और कब करें, संपूर्ण जानकारी। जानिये कैसे करें मखाना की खेती और इससे कमाए लाखो रुपया? इस तकनीक से करें ब्रोकली की खेती, बहुत ही आसान तरीका। जानिये एक एकड़ टमाटर की खेती से कितना मुनाफा होता है? जानिये कैसे केला की खेती करके कमाए लाखो रुपया? आम की खेती कैसे और कब करें, संपूर्ण जानकारी।