
गुलबहार के फूल तो आप सभी ने अपनी जिंदगी में देखा ही होगा, इस फूल को अंग्रेजी में डेज़ी फ्लावर के नाम से जाना जाता है। ऐसे में बहुत ही कम किसान भाई जानते हैं की इस फूल की खेती कर के वे महीना का हजारो रुपया कमा सकते हैं। तथा इस फूल की खेती वे अपने घर या फिर वे अपने बगीचे में बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। गुलबहार के फूल की डिमांड कई तरह के क्षेत्र में होता है, जैसे दवाइया बनाने में, नेचुरल डाइज बनाने में, हर्बल स्किन केयर बनाने में इसका इस्तेमाल होता है।
गुलबहार की खेती कैसे करें?
गुलबहार की खेती भारत में बहुत ही कम स्तर पर किया जाता है। ऐसे में गुलबहार की खेती की कम्पटीशन बहुत ही कम होता है। इस तरह से आप गुलबहार की खेती कर के महीने का हजारो रुपया की कमाई बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। गुलबहार की खेती उन क्षेत्रों में होती है जहां जमीन पर पर्याप्त पानी मिल सके। गुलबहार की खेती उस इलाकों में होती है जिस इलाको में ठंड ज्यादा रहती है। गुलबहार की खेत की मिटटी की पिएच की बात की जाए तो मिटटी का पीएच का मान 6.0 से लेकर 7.0 के बिच में रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें।
कैसे करें गुलबहार के फूलो की प्लांटिंग?
गुलबहार की खेती की कल्टीवेशन में बीज की बात की जाए तो इसमें अफ्रीकन बीज का इस्तेमाल होता है। गुलबहार की खेती कई प्रकार से की जाती है, जैसे टिश्यू कल्चर, या फिर बीज की बुवाई के द्वारा भी की जाती है। उसके बाद खेतो में पानी की मात्रा का ध्यान रखना भी बहुत ही जयादा जरुरी होता है। खाद के तौर पर आप आर्गेनिक कम्पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुलबहार की खेती में कितनी होगी कमाई?
गुलबहार की खेती में कमाई दो चीज़ो पर निर्भर करती है। पहली यह की आप गुलबहार की खेती से कितना उत्पादन ले रहे हैं, और दूसरा इस बात पर निर्भर करता है की आप गुलबहार के फूलो की मार्केटिंग और बिक्री किस प्रकार कर रहे हैं। फिर भी अगर एवरेज कमाई की बात की जाये तो गुलबहार की खेती से एक साल में तकरीबन 08 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें।