
आज से तीन महीने पहले जिन किसान भाइयो ने टमाटर की खेती की शरुवात की होगी। आज वे टमाटर की फसल से बहुत अच्छा पैसे कमा रहे होंगे। जैसा की आप देख ही रहे हैं की आज के समय में टमाटर की भाव आसमान को छू रहा है। कई जगह पर टमाटर का भाव 150 रूपये किलो तक देखने को मिल रहा है तो वही कई जगह पर टमाटर का मंडी थोक भाव 300 रूपये के आस – पास देखने को मिल रहा है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको टमाटर की खेती में अच्छा उत्पादन लेने के बारे में जानकारी देंगे।
टमाटर की खेती से लोग बन रहे हैं करोड़पति?
आप लोग आज कल यूट्यूब पर वीडियो देख ही रहे होंगे की कैसे कोई किसान भाई टमाटर की खेती से रातो रात करोडो की कमाई कर लिया। टमाटर की खेती करने के लिए सबसे अच्छा समय बारिश के पहले सीजन यानी फरवरी या मार्च के महीना है। टमाटर की फसल हम तीनो ही सीजन यानी गर्मी, बरसात व् ठण्ड में कर सकते हैं। गर्मी के सीजन में टमाटर की फसल से अच्छा लाभ लेने के लिए आप टमाटर की नर्सरी 15 जनवरी से फरवरी के बिच में लगाए।
टमाटर की नर्सरी किस समय लगाए?
बरसात के सीजन में उत्पादन लेने के लिए टमाटर की नर्सरी 15 मई से लेकर जून के बिच में करें। वही ठण्ड के सीजन में अच्छा उत्पादन लेने के लिए 15 अगस्त से लेकर सितम्बर के बिच इसकी खेती करे। इन तीनो ही सीजन में टमाटर की नर्सरी लगाने का मैं वह समय बताया है जब हम अगेती में टमाटर की नर्सरी लगाए। और जब हम अगेती में टमाटर की खेती करते हैं तब हमे टमाटर का भाव भी हमे ज्यादा ही देखने को मिलता है।
टमाटर की खेती खेती से कितना मुनाफा होता है?
एक एकड़ टमाटर की खेती में लागत के तौर पर हमारी लागत लगभग 70,000 रूपये के आस – पास आएगी। अगर आपने सही समय पर टमाटर की नर्सरी लगायी है, उचित विधि से टमाटर के पौधे का ट्रांसप्लांट किया है, संतुलित मात्रा में खाद व् उवरक दी है। और आपकी टमाटर की फसल किट व् रोग मुक्त है। तो एक एकड़ टमाटर की फसल से 250 क्विंटल से लेकर 300 क्विंटल उत्पादन देखने को मिलता है।
इसे भी पढ़ें।