
केले की खेती में गांठों को नेमाटोड के हमले से बचाने के लिए कार्बोफ्यूरान 3% सीडी 50 ग्राम से प्रति लीटर पानी में डालकर जड़ का उपचार करें। फौजदारी सूखे की रोकथाम के लिए जड़ों को कार्बेंडाजिम दो ग्राम प्रति लीटर पानी में 15 से 20 मिनट के लिए डुबोएं। अब जब हमने जुताई से लेकर रोपाई तक का प्रॉसेस समझ लिया है तो आइए जानते हैं कि केले के पौधों की सिंचाई आप किस प्रकार कर सकते हैं। केला एक ऐसी फसल है जिसकी जड़ें बहुत ज्यादा गहराई तक नहीं जाती है। इसलिए केले का उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़ी मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है। अच्छी उपज के लिए इसे 70 से 75 बार सिंचाई की आवश्यकता होती है।
सर्दियों के दिन में केले की खेती कैसे करें?
अगर समय सर्दियों का है तो सात आठ दिन के अंतराल पर सिंचाई करें और अगर गर्मियों का मौसम है तो चार पांच दिनों के अंतराल पर सिंचाई कर सकते हैं। बारिश के मौसम में आवश्यकतानुसार सिंचाई कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि अतिरिक्त पानी को खेत में से निकाल दें ताकि पौधों की नींव और वृद्धि को प्रभावित करेगा और ज्यादा पानी जमा होने के चलते पौधे सड़ भी सकते हैं। एडवांस्ड सिंचाई तकनीक जैसे तुक्का सिंचाई का प्रयोग आप कर सकते हैं।
केले की फसल में पानी की सिंचाई कैसे करें?
एक रिसर्च के आधार पर केले की फसल में तो पक्का सिंचाई करने से 58% पानी की बचत होती है और 30 से 32% उपज में वृद्धि होती है। तुक्का सिंचाई में रोपाई से चौथे महीने तक 5 से 10 लीटर पानी प्रतिदिन प्रति पौधे में देते रहे। पांचवें महीने से टहनियों के निकलने तक 10 से 15 लीटर पानी प्रतिदिन प्रति पौधे में दें और टहनियों के निकलने से हार्वेस्टिंग के 15 दिन पहले 15 लीटर पानी प्रतिदिन प्रति पौधे में देते रहें। अब जब हमने केले की सिंचाई कर ली तो अब समय है प्रोडक्शन को हार्वेस्ट करने का।
केले की पौधे से हार्वेस्टिंग कैसे करें?
अच्छे प्रोडक्शन और प्रॉफिट के लिए जरूरी है कि ठीक समय पर हार्वेस्टिंग को शुरू कर दिया जाए। हार्वेस्टिंग का सही समय इस पर भी निर्भर करता है कि आपको अपने प्रोड्यूस को कहां बेचना है, कितने समय के लिए स्टोर रखना है और किन कंडीशंस में स्टोर करना है। अगर आपको केलों को लंबी दूरी तक भेजना है तो बेहतर है कि आप खुद 75 से 80% पके केलों को हार्वेस्ट कर लें। अगर आपको प्रोड्यूस लोकल मार्केट में बेचनी है तो आप 90 से 95% तक पके केलों को हार्वेस्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें।