
IPL 2023 Orange Purple Cup: शुभ्मन गिल और फाफ डू प्लेसिस के बीच ऑरेंज कैप के लिए टक्कर, पर्पल कैप के लिए शम्मी और राशिद खान एक दूसरे के सामने।: आईपीएल 2023 के सभी लीग मैच खत्म हो चुके हैं जिसमें करीब 70 मैच खेले गए हैं। इस सीजन के हमे टॉप फॉर टीम मिल गए हैं जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग, गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। 23 मई को चेन्नई और गुजरात के बीच में पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे मैं आपको बता दें कि ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस काफी रोमांचक बन गया है। खासकर ऑरेंज कैप की रेस में शुभ्मन गिल फाफ डू प्लेसिस को टक्कर देने वाले हैं।
इस समय ऑरेंज कैप के सूची में सबसे ऊपर फाफ डू प्लेसिस हैं जिन्होंने 14 मैचों में 730 रन बनाए हैं, वही शुभ्मन गिल 14 मैचों में 680 रन बनाए हैं, लेकिन सुमन गिल के पास फाफ डू प्लेसिस को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है। आरसीबी की टीम आई पी एल 2023 से अब बाहर हो चुकी है जिसके बाद 72 प्लेसिस अब कोई मैच नहीं खेल पाएंगे लेकिन वही शुभ्मन गिल को क्वालीफायर खेलना है और अगर वह जीत जाते हैं तो आई पी एल 2023 के फाइनल भी खेलेंगे। सुमन गिल अगर 51 रन बना लेते हैं तो वह ऑरेंज कैप के सूची में सबसे ऊपर पहुंच जाएंगे।
पर्पल कैप के लिए शम्मी और राशिद खान में हो रही है टक्कर।
मोहम्मद शमी और राशिद खान एक ही टीम गुजरात टाइटन की तरफ से खेलते हैं और ऐसे में दोनों के ही बीच ऑरेंज कैप के लिए टक्कर हो रहा है। मोहम्मद शमी ने अभी तक आईपीएल में 14 मैच में 24 विकेट लिए हैं, और वही उनके साथ ही राशिद खान भी 14 मैच में 24 विकेट चटकाए हैं।
तीसरे नंबर पर यूज़वेंद्र चहल 14 मैच में 21 विकेट लिया है लेकिन उनकी टीम राजस्थान आईपीएल 2023 से बाहर हो चुकी है। मोहम्मद शमी और राशिद खान के पास पर्पल क्या को जीतने का अच्छा मौका है। दोनों अभी बराबरी पर चल रहे हैं। ऐसे में जो गेंदबाज ज्यादा विकेट लेंगे वह आईपीएल 2023 का पर्पल कैप अपने नाम कर लेंगे।