
WTC Final के बाद भारतीय टीम को मिलेगा 1 महीने की छुट्टी, जानिए कौन-सी सीरीज हुई पोस्टपोन?: आपको बता दें कि इंडियन टीम को अभी 7 जून से लेकर 11 जून के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलना है। इसके पहले भारतीय टीम आई पी एल 2023 में बिजी थी और आईपीएल के तुरंत बाद ही सबने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए थे। लेकिन WTC final के बाद भारतीय टीम को एक लंबी छुट्टी मिल सकती है, क्योंकि आने वाले वक्त में भारतीय टीम को कई सीरीज और काफी क्रिकेट खेलनी है। इसमें मुख्य दो टूर्नामेंट एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 शामिल है।
भारतीय टीम ज्यादा से ज्यादा 12 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल सकती है और यह भी तब संभव होगा जब मैच में रिजर्व डे खेला जाएगा नहीं तो यह मैच 11 जून को ही खत्म हो जाएगा। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम को एक महीना का छुट्टी मिलने वाला है। इस समय में भारतीय टीम एक भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलेगी। 12 जून से लेकर 11 जुलाई तक भारतीय टीम बिल्कुल फ्री रहेगी क्योंकि इस बीच एक सीरीज होने वाली थी जो कि पोस्टपोन कर दिया गया है।
अफगानिस्तान से सीरीज हुई पोस्टपोन।
आपको बता दें कि जून महीने के तीसरे सप्ताह में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट की माने तो इस सीरीज को पोस्टपोनड कर दिया गया है। इस बात की अब पूरी तरीके से पुष्टि नहीं हुई है कि यह सीरीज कब खेली जाएगी लेकिन यह तय माना जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ी को करीब 1 महीने का छुट्टी मिल सकता है, और यह टीम के हित में रहेगा क्योंकि भारतीय खिलाड़ी लंबे समय से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं।