
WTC Final का फाइनल जीतने के लिए भारतीय टीम को रचना होगा इतिहास, सांचे तोड़ना होगा 121 साल पुराना रिकॉर्ड।: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बनाए रखा है। तीसरा दिन का खेल खत्म होने वक्त तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत पर 296 रनों की बढ़त बना ली है।
अगर भारतीय टीम को यह मुकाबला जीतना है तो उन्हें इतिहास रचना होगा और साथ ही भारतीय टीम को 121 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ना होगा। यह रिकॉर्ड है ओवल मैदान पर सबसे ज्यादा रन चेज करने का। साल 1902 में इंग्लैंड की टीम ने इसी मैदान पर 263 रनों का स्कोर चेंज किया था और यह एक रिकॉर्ड बन गया है। अभी तक इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है और इस रिकॉर्ड के पूरे 121 साल हो चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम अब इस स्कूल से आगे बढ़ चुका है। मैच के चौथे दिन में ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर भारत के सामने कम से कम 400 रनों का लक्ष्य देने का होगा। मॉडर्न डे क्रिकेट में यह एक ज्यादा ही बड़ा और मुश्किल सपोर्ट नहीं है मगर देखने वाली भारतीय होगा कि इंडिया टीम इस स्कोर को किस अंदाज में पीछा करेगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के सामने 400 का लक्ष्य रख देती है तो भारतीय टीम को इस लक्ष्य का पीछा करने में कम से कम 4 सेशन लगेंगे। पहले 2 सेशन में भारतीय टीम इस लक्ष्य को पीछा करने की रणनीति बनाएगी लेकिन अगर वह विफल हुए तो अगले 2 सेशन में इस मैच को ड्रा करने की रणनीति बनाएंगे। वहीं आस्ट्रेलिया की टीम हर हालत में इस मैच को जीतने का पूरा प्रयास करेंगे।
द ओवल में चेज हुए सबसे बड़े टारगेट
इंग्लैंड- 263/9 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1902
वेस्टइंडीज- 255/2 बनाम वेस्टइंडीज, 1963
ऑस्ट्रेलिया- 242/5 बनाम इंग्लैंड, 1972
वेस्टइंडीज- 226/2 बनाम इंग्लैंड, 1988