हरा चारा की खेती से लाखो रुपया कैसे कमाए?

हरे चारे की खेती करके किसान एक एकड़ से लाखों की आमदनी कर सकते हैं क्योंकि हरे चारे की की जरूरत दूध व्यवसाय करने वालों के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरत होती है। दोस्तों हरे चारे की खेती कई सारे किसान भाईयों को गर्मी के सीजन में करते हैं। पर कई सारे किसान भाइयों के यहां पर सिंचाई के पर्याप्त साधन नहीं होते है। इसलिए वे भी अपने पशुओं को हरा चारा खिलाने के लिए बाहर से खरीद कर ले आते है। इसलिए जिन किसान भाइयों के यहां पर गर्मी के सीजन में पर्याप्त सिंचाई के साधन उपलब्ध है, वे भी हरे चारे की खेती करके गर्मी के ही सीजन में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

खेती का संपूर्ण जानकारी Join Now

हरा चारा की खेती कैसे करें?

हम हरे चारे में हाइब्रिड बीज का भी चुनाव कर सकते हैं और जो हमारे लोकल शहर में जो बीज का मिलता है, हमारे किसान भाइयों उनका भी चुनाव कर सकते है और हरे चने की खेती से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर हम हाइब्रिड फल का चुनाव करते हैं तो हम हरे चारे की 8 से 10 कटिंग ले सकते हैं। वहीं अगर आप लोकल सीड्स लेते हैं तो आप 2 से 3 कटाई ले पाएंगे। इसलिए आप हाइब्रिड सीड्स का ही करें।

हरा चारा से कितना उत्पादन देखने को मिलता है?

दोस्तों अगर हम हाइब्रिड सीट का चुनाव करते हैं तो हमारे बीज की मात्रा 4 से 5 किलो के बीच में लगेगी। वही अगर आप हाइब्रिड से नहीं लेते और हमारे देसी सीड्स लेते हैं तो इनके बीज की मात्रा आपको इनसे डबल लगेगी। इसके अलावा आपको हरे चारे की खेती में यूरिया के अलावा अन्य खाद डालने की जरूरत नहीं है। दोस्तों आपको बता दे की हरे चारा की खेती का सभी सब खर्च को जोड़ कर एक एकड़ हरे चारे की खेती की हमारी कुल लागत आएगी ₹47,890। दोस्तों आपको बता दे की हरे चना की खेती से हमें तक़रीबन 1 से 2 कुन्टल के आसपास उत्पादन मिलता है।

हरा चारा की खेती करने का सबसे सही समय क्या है?

आप मई और जून के महीने में भी हरे चारे की खेती कर सकते हैं और गर्मी के सीजन में आप हरे चारे की खेती अवश्य कीजिये क्योंकि काफी सारे किसान भाइयों को और दूध व्यवसाय करने वालों को हरे चारे की जरूरत पड़ेगी। गर्मी के सीजन के लिए आप 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच में हरे चारे की बुवाई कर सकते हैँ हमारी हरे चारे की पहली हार्वेस्टिंग 35 से 45 दिन में आ जाती। इसके बाद हर 15 से 20 दिन के बाद इसकी हार्वेस्टिंग चलते। इस तरह से हरे चने की खेती से हमारा प्रॉफिट हुआ ₹1,18,776 इस तरह दोस्तों आप हरे चने की खेती करके आप अच्छा लाखों रुपया कमा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top