ग्वार की सब्जी लोग भारत में बहुत ही ज्यादा लोग खाते है। ग्वार की खेती से की गयी उत्पादन को पुरे भारत में इसकी सब्जी का एक्सपोर्ट करता है। साथ ही इस सब्जी को भारत के अलावा और भी कई देशो में एक्सपोर्ट किया जाता है। किसान भाई ग्वार की खेती कई तरीके से कर के इससे बहुत अच्छा – ख़ासा मुनाफा कमा सकते हैं। इसलिए इस लेख में आप ग्वार की खेती कैसे करें और इससे कैसे मुनाफा कमाए आप इस लेख में जाने।
ग्वार की फसल क्तिने देर में तैयार हो जाती है?
आपको बता दें की ग्वार की फसल की बुवाई के बाद यह लगभग तीन महीनो में तैयार हो जाती है। ग्वार की खेती करने के सबसे अच्छा समय जून और जुलाई के महीने है। ग्वार की फसल की पहली बुवाई किसान भाई को पहले मानसून में करना चाहिए। वही कुछ क्षेत्रो में ग्वार की खेती सितम्बर से लेकर अक्टूबर के महीने में भी की जाती है। आपको बता दें की ग्वार की खेती में एक बीघा के खेत से तकरीबन 03 क्विंटल से लेकर 04 क्विंटल उत्पादन देखने को मिलता है।
ग्वार की फसल से कितना उताप्दन देखने को मिलता है?
ग्वार की खेती से हुई उत्पादन में तिल के भाव तकरीबन 10 हजार से लेकर 14000 रूपये प्रति क्विंटल तक पहुँच जाता है। ग्वार की फसल में बुवाई करने से पहले किसान भाइयो को तकरीबन 10 टन से 12 टन हेक्टेयर सड़ी हुई गोबर की खाद डालनी होती है। ग्वार की खेती में कतार से कतार की दुरी 30 सेंटी मीटर रखना चाहिए, तथा पौधे से पौधे की दुरी 10 सेंटी मीटर रखना चाहिए।
ग्वार की खेती कैसे करें, और कौन सा बीज का चुनाव करें?
ग्वार की खेती किसान भाई को कम वर्षा में करना चाहिए। ग्वार की खेती में प्रति हेक्टेयर के हिसाब से खेत में तकरीबन 15 से 20 क्विंटल बीज को डालना चाहिए। ग्वार की खेती से अच्छा उत्पादन लेने के लिए वैसे जमींन में उत्पादन करें जिस जमीन में मिटटी समतल और चिकनी हो। ग्वार की खेती के लिए कुछ अच्छे बीज के नाम इस प्रकार है – शक्ति 1, टाइगर ग्वार सीड्स, सुपर एक्स – 7, एच जी – 365 . ये कुछ बीज है जिसमे ग्वार की खेती में अच्छा उत्पादन होता है।
इसे भी पढ़ें।