
नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारे वेबसाइट पर। आज हम इस लेख में एक एकड फ्रेंच बीन्स की खेती का संपूर्ण विश्लेषण करेंगे। इसके साथ ही लेख के अंत में हम आपको यह बताएँगे कि फ्रेंच बीन्स की खेती के साथ में हम कौन – कौन सी फसलों की इंटरक्रॉपिंग कर सकते हैं। यह जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए दोस्तों जानते हैं की फ्रेंच बीन्स की खेती कैसे करें और इससे कैसे मुनाफा कमाए। दोस्तों आपको बता दें की एक एकड़ फ्रेंच बीन्स की खेती से हमारा उत्पादन मिनिमम 75 क्विंटल से मैक्सिमम 120 क्विंटल तक जाता है।
फ्रेंच बीन्स की खेती किस तरह की मिटटी में कर सकते हैं?
फ्रेंच बीन्स की खेती हम हर तरह की मिट्टी में कर सकते हैं। सिर्फ हमारे खेत की मिट्टी में सारे पोषक तत्व मौजूद होने चाहिए। अगर आपके खेत की मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी है तो आप इस कमी को पूरा करने के लिए देसी गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट डालकर इसे दूर कर सकते हैं। फ्रेंच बीन्स मुख्यतः दो तरह की होती है। पहला पोल बीन्स जिसे हिंदी में बेलदार बोलते हैं, दूसरा वो बींस जिसे हिंदी में झाड़ीदार बोलते हैं। हम इस लेख में पोल्स बींस की खेती का विश्लेषण करेंगे। इसका कारण यह है कि पोलैंड बीन्स का उत्पादन झाड़ीदार बींस की तुलना में लगभग डेढ़ गुना होता है।
एक एकड़ फ्रेंच बीन्स की खेती में कितनी लागत आती है?
एक एकड़ के लिए बीज की मात्रा लगेगी 6 से 8 किलो। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपके बेड से बेड की दूरी कितनी है व आपने एक बेड पर कितनी रो लगाते हैं। अगर आपके बेड से बेड की दूरी पाँच फीट है और एक बेड पर आपने दो रो है तो आपको बीज की मात्रा लगेगी 6 से 7 केजी और वहीं अगर आपके बेड से बेड की दूरी चार फीट है और आपने एक बेड पर दो रो ली है तो आपके बीज की मात्रा लगेगी 7 से 8 केजी। मैं औसतन आठ केजी ले लेता हूं। इस तरह एक एकड़ फ्रेंच बीन्स की खेती का हमारा बीच का खर्च आएगा ₹16,000।