इलायची की खेती कैसे करें, की सम्पूर्ण जानकारी।

हमारे भारत देश में ग्रामीणों में रहने वाले अधिकतम किसान खेती के द्वारा ही अपना जीवन यापन करते हैं अनेक प्रकार की फसलें उगाते हैं अनेक प्रकार के पौधे लगाते हैं तथा उनके द्वारा अपने घर परिवार का पालन पोषण करते हैं। इन्हीं में इलायची की खेती में शामिल है इलायची की खेती भी भारत में अधिकतम मात्रा में की जाती है पूरी दुनिया की अगर बात की जाए तो पूरी दुनिया में सबसे अधिक इलायची का उत्पादन केवल और केवल भारत में किया जाता है। इलायची की खेती करने में भारत दुनिया का नंबर वन देश है।

इलायची लगभग हर एक व्यक्ति ने देखी हुई है क्योंकि भारत के लगभग हर एक स्थान पर यह मौजूद है इसका उपयोग पूरे वर्ष किया जाता है वर्तमान समय में लगभग हर एक व्यक्ति के घर में किसी ना किसी प्रकार से इलायची का उपयोग किया जाता है क्योंकि इलायची का सबसे सर्वाधिक उपयोग मसाले के रूप में किया जाता है। इसके अतिरिक्त कई प्रकार की बेहतरीन मिठाइयों को बनाने के लिए भी इलायची का उपयोग किया जाता है इलायची की खुशबू बहुत ही अच्छी होती है । इसी बीच अगर आप इलायची की खेती कैसे करें की जानकारी को जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख के माध्यम से आपको बताया जाएगा कि इलायची की खेती कैसे की जाती है इसी के साथ में आपको इलायची से जुड़ी अन्य जानकारियां भी प्रदान की जाएगी।

इलायची की खेती कौन से महीने में की जाती है?

दोस्तों अगर हम इलायची की खेती की बात करेगी इलायची की खेती कौन से महीने में की जाती है तो इलायची की खेती जून से जुलाई में की जाती है जून से जुलाई के महीने में इलायची की रोपाई की जाती है क्योंकि यह सबसे अच्छा समय होता है जून से जुलाई के महीने में हल्की बारिश होती है जिसकी वजह से इलायची के पौधे को काफी फायदा मिलता है यह जल्दी विकसित होते हैं।

इलायची की खेती कितने दिन में तैयार हो जाती है?

अब आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि आखिर में इलायची की खेती कितने दिन में तैयार हो जाती है कब हमारी इलायची खेती से हमें फायदा होता है तो दोस्तों इलायची की खेती को तैयार होने में दिन वर्षों का समय लगता है जब हम इलायची की खेती के लिए इलायची की रोपाई कर देते हैं तो उसके बाद 3 वर्षों बाद इलायची की खेती पूरी होती है। इलायची को उगाने में कितना समय लगता है या इलायची की खेती कितने दिन में तैयार हो जाती हैं। की जानकारी अब आप जान चुके हैं

इलायची कहां उगाई जा सकती है?

इलायची की खेती कैसे करें इस लेख में आपके लिए यह जानना भी आवश्यक है कि आखिर में इलायची कहां उगाई जा सकती है लाल दोमट मिट्टी जहां पर भी होती है वहां पर इलायची की खेती की जा सकती है वर्तमान समय में सबसे फायदेमंद इलायची की खेती उष्णकटिबंधीय वनों के अंतर्गत की जाती है। यही वह स्थान है जहां पर इलायची उगाई जा सकती है इलायची की खेती एक ऐसी खेती है जिसके लिए समुंद्री हवा नमी तथा छाया की पढ़ती है इसलिए इलायची को उगाने के लिए इन सभी का होना अति आवश्यक है नहीं तो इलायची नहीं हुआ जा सकती है।

इलायची की खेती किस राज्य में होती है?

हमारे भारत देश के अंतर्गत इलायची की खेती कर्नाटक तथा तमिलनाडु जैसे राज्य में सर्वाधिक की जाती है तथा इन राज्यों के अंतर्गत इलायची के उत्पादन को हब के नाम से जाना जाता है। वहीं अगर हम केरल राज्य की बात करें तो केरल केरल राज्य में इलायची का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है। अब आप जान चुके हैं कि इलायची की खेती किस राज्य में होती है इसके अतिरिक्त भी अन्य राज्य और है जिनमें इलायची की खेती को किया जाता है।

इलायची का बीज कहां मिलता है?

यदि आप इलायची के बीच को लाना चाहते हैं तो इलायची के बीज आपको कृषि सेवा केंद्र की दुकान पर मिल जाते हैं वहां से आप इलायची के बीच को ला सकते हैं तथा इलायची की खेती को कर सकते हैं इसके अतिरिक्त भी आपको इलायची के बीज वहां से मिल सकते हैं जहां पर इलायची की सर्वाधिक खेती की जाती है जिन राज्यों के नामों पर आपने जान लिए हैं। दोस्तों अक्सर अपनी जान पहचान के वहां से खेती करने के लिए बीज लाता है इसी प्रकार आप इलायची के बीच भी ला सकते हैं और यदि आप कृषि सेवा केंद्र की दुकान से बीज को लेना चाहे तो वहां से भी आप इलायची के बीच को ले सकते हैं इलायची का बीज कहां मिलता है अब आप जान चुके हैं।

FAQ:

Q.1 – इलायची की खेती सबसे ज्यादा कहां होती है?

Ans – कर्नाटक तमिलनाडु केरल इन राज्यों में इलायची की सबसे अधिक खेती होती है।

Q.2 – क्या में इलायची को अपने घर पर हुआ सकता हूँ?

Ans – जी हां आप इलायची को अपने घर पर होगा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको गमले को योग करना होगा लेकिन आप किसी ऐसे क्षेत्र के निवासी होने चाहिए यहां का तापमान 16°C से कम हो जितने बड़े अधिक गमले आप या फिर अन्य कोई उपयोग में लेते हैं उतने ही इलायची बढ़ती है।

Q.3 – केरल में इलायची का क्या भाव है?

Ans – केरल में अगर इलायची के भाव की जाने तो दैनिक नीलामी के अंतर्गत इलायची का भाव लगभग ₹3000 से लेकर ₹3600 तक है यह 1 किलो का भाव है।

Q.4 – इलायची आज भी इतना महंगा क्यों है?

Ans – इलायची आज भी महंगा अनेक सारे कारण है जिसमें एक कारण यह भी शामिल है कि आज भी इलायची की कटाई केवल और केवल हाथों से की जाती है इसके लिए किसी भी प्रकार की मशीन का उपयोग नहीं किया जाता है।

Q.5 – इलायची की खेती कब होती है?

Ans – इलायची की खेती की शुरुआत जून से जुलाई में शुरू हो जाती है।

निष्कर्ष:

इलायची की खेती कैसे करें की संपूर्ण जानकारी को लगभग अब आप जान चुके हैं यदि इलायची की खेती को लेकर अब भी आपके मन में किसी प्रकार का कोई प्रश्न है आप अपने प्रश्न का उत्तर जानने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं दोस्तों हमारी इस वेबसाइट पर आपको अन्य फलों तथा सब्जियों के बारे में भी जानकारी दी गई है जिसे जानने के लिए आप उल्लेख को भी पढ़ सकते हैं।

1 thought on “इलायची की खेती कैसे करें, की सम्पूर्ण जानकारी।”

  1. Pingback: अफीम की खेती कैसे होती है, अफीम की खेती से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकरी।  - ARCS Web Service

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top