
नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है। आपका एक बार फिर से हमारे इस वेबसाइट पर। निम्बू एक ऐसा सब्जी है जिसका इस्तेमाल अचार बनाने से लेकर सलाद में रस लगाने के लिए किया जाता है। निम्बू से चाय भी बनती है और निम्बू के अन्य सैकड़ो फायदे हैं। इसलिए आज हम इस लेख में सभी किसान भाइयो के लिए एक एकड़ में निम्बू की खेती का संपूर्ण विश्लेषण करेंगे। आपको बता दें की एक एकड़ निम्बू की खेती में तकरीबन 15000 किलो निम्बू एक साल में मिलता है।
निम्बू की खेती किस तरह की मिटटी में होती है?
नींबू की खेती संपूर्ण भारत के किसान भाई सफलता पूर्वक करते आ रहे हैं। इसके खेती हर तरह की मिट्टी में हो सकती है। लेकिन अगर आपके खेत की मिट्टी बलुई दोमट है तो यह आपके उत्पादन को और भी इनक्रीस करेगा और आपके पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होगी। अगर आपके खेत की मिट्टी पथरीली है तो यहां पर आपके उत्पादन में कमी होगी और आपके पौधों की ग्रोथ नहीं होगी। तो अगर आपके खेत की मिट्टी पथरीली है तो आप नींबू की खेती नहीं कर पाएंगे।
एक एकड़ नींबू की खेती में कितनी लागत आती है?
निम्बू के पौधे से अच्छा उत्पादन ज्यादा सालों तक लेने के लिए हमें बीजू नीम के पौधे का ही पौधारोपण खेत में करना चाहिए। बीजू नीम्बू जो नीम्बू का पौधा नीम्बू के बीज से तैयार किया जाता है उसे बीजू नीम्बू कहते है। चूंकि नीम्बू का पौधा बड़ा होकर काफी ज्यादा फैलता है, इसलिए आप 18 बाय 18 फीट बारीक निम्बू का पौधारोपण करें। यानि की रो से रो की दूरी 18 फीट और पौधे से पौधे की दूरी दो फिट रखें।
निम्बू की खेती में ये गलती ना करें?
कभी ड्राफ्ट में आप 15 बाय 15 फीट के डिस्टेंस से कम पर पौधारोपण ना करें। बहुत से नर्सरी वाले 10 बाय 10 फीट के डिस्टेंस पर पौधा रोपण करने का बोलते हैं। इसमें नर्सरी वालों का तो फायदा है, लेकिन आपका नुकसान वो इस तरह से क्योंकि 18 बाई 18 फीट पर एक एकड़ में पौधे 134 लगेंगे। और 10 बाय 10 फीट पर एक एकड़ में 434 पौधे लगेंगे। तो यहां पर नर्सरी वाले का फायदा हो जाएगा और क्योंकि आपका पौधा बड़ा होकर काफी ज्यादा फैलेगा तो कुछ सालों में ही निम्बू के दो पौधे आपस में टकराने लगेंगे। इसमें हमें हार्वेस्टिंग में भी दिक्कत होगी और हमारे पौधे की ब्राच भी टूटकर गिरने लगीं।
यह भी पढ़े..