
वैसे तो गुलाब की कई सारी वेराइटी है पर हम इस लेख में देसी गुलाब की खेती का ही विश्लेषण करेंगे। इसका कारण यह है कि भारत के अधिकतर राज्यों के किसान भाई देसी गुलाब की खेती करते हैं। दोस्तों जब आप नर्सरी से गुलाब के पौधे खरीदें तो एक बात का ध्यान रखें कि गुलाब के पौधे तीन महीने पुराने होने चाहिए। तो आइये दोस्तों जानते हैं की एक एकड़ गुलाब की खेती में कितनी लागत आती है।
एक एकड़ गुलाब की खेती में कितनी लागत आती है।
आपको बता दे दोस्तों की अगर हम पांच बाई तीन और गुलाब के पौधों का प्लांटेशन करते यानि की रोड से रोड की दूरी पाँच फिट और पौधे से पौधे की दूरी तीन फिट लेते तो हमें एक एकड़ में 3000 पौधे लगेंगे व एक पौधे का मोल नर्सरी में ₹10 के आसपास आता। इस तरह हमारा एक एकड़ गुलाब की खेती में प्लांटेशन का खर्च 30,000 रु आएगा।
गुलाब के पौधों का फ्री में ट्रांसप्लांटेशन कैसे करें।
आप फ्री में भी गुलाब के पौधों का ट्रांसप्लांटेशन कर सकते है। पर इसके लिए आपको सबसे पहले यह पता करना है कि आपके एरिया में कहां पर गुलाब की खेती होगी। फिर जब किसान गुलाब के पौधों की कटिंग करे तब आप वहां से कलम लाकर नर्सरी तैयार कर सकते हैं। जब आपकी नर्सरी तैयार हो जाए तब आप गुलाब के पौधों का प्लांटेशन अपने खेत में कर दीजिए। इस तरह से आप फ्री में गुलाब के फूलों का प्लांटेशन कर सकते हैं।
एक एकड़ गुलाब की खेती से कितना उत्पादन मिलता है?
दोस्तों आपको बता दे की एक एकड़ गुलाब की खेती में सब खर्च को जोड़कर हमारी गुलाब की खेती की पहले साल की लागत आएगी 56,000 आती है। प्लांटेशन के तीन महीने बाद से आपको गुलाब के पौधों से फूल मिलने लगते हैं। पर ये उत्पादन काफी ज्यादा तब होता जब प्लांटेशन का एक साल हो जाता है।
इसके बाद आपको गुलाब की खेती से उत्पादन मिलना शुरू हो जाता। गर्मी के दिनों में आपको उत्पादन थोडा प्रवाहित होता है पर बरसात व ठंड के दिनों में आपको गुलाब की फसल से काफी अच्छा उत्पादन मिलता है। इस तरह से एक एकड़ गुलाब की खेती से एक साल में आपको 70 क्विंटल से ज्यादा उत्पादन मिलता है।