दोस्तों एप्पल बेर की खेती हम हर तरह की मिट्टी में कर सकते हैं। मिटटी का पीएच 6.5 से 7.5 के बीच में होना चाहिए। एप्पल बेर का पौधा दो डिग्री सेल्सियस से 45 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान में हो सकता है। यानी कि भारत के लगभग सभी राज्यों में एप्पल बेर की खेती किसान भाई सफलतापूर्वक कर सकते हैं।
एप्पल बेर की खेती किन – किन राज्यों में होती है?
उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान लगभग सभी राज्यों एप्पल बेर की खेती किसान भाई सफलतापूर्वक कर रहे हैं। दोस्तों आपको बता दे की एप्पल वेर की मुख्यतः तीन वेराइटी होती है नंबर वन कश्मीरी रेड एप्पल, नंबर दो ग्रीन एप्पल और नंबर थ्री देशी हाइब्रिड एप्पल बेर। तो आइये बिना समय नष्ट किए हम जानते हैं की एक एकड़ एप्पल बेर की खेती में कितना लागत आती है और कितनी उत्पादन होता है।
एक एकड़ एप्पल बेर की खेती में कितनी लागत आती है?
अगर हम 12 बाय 10 फीट का डिस्टेंस लेकर जिगजैग तरीके से पौधारोपण करते हैं यानि की रो से रो की दूरी, 12 फीट और पौधे से पौधे की दूरी 10 फीट तो जिगजैग तरीके से एक एकड़ में हमें 360 पोधे लगेंगे। व एप्पल बेर का एक पौधा ₹40 से ₹100 के बीच में मिलता। हमारे एरिया में हाई एप्पल बेर का एक पौधा ₹80 के आसपास मिलता तो हम वही रेट लेते हैं। इस तरह हमारी एक एकड़ एप्पल बेर की खेती में पौधा रोपण का खर्चा 28 हज़ार 800 रु आएगा।
एप्पल बेर की खेती करते समय ये गलती कभी ना करें।
आप 12 बाय 12 या फिर 12 बाय 10 से कम की डिस्टेंस पर पौधारोपण ना करें क्योंकि एप्पल बेर का पौधा कुछ समय के बाद में काफी ज्यादा फैलता है तो दो पौधों की आपस में टहनियां टकराने लगती। आप अपने जिले की प्रतिष्ठित नर्सरी से ही एपल बेर का पौधा खरीद कर लाये। एपल बेर के पौधे को खरीदते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें की पौधे की हाइट एक से डेढ़ फीट के बीच में होना चाहिए। दोस्तों हमें एप्पल बेर की खेती से एक साल में तक़रीबन 160 क्विंटल से ज्यादा उत्पादन देखने को मिलता है।