
दोस्तों चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात पाटन के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन को 5 विकेट से मात दे दी है। दोस्तों इस बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स लगभग पूरी तरह से हार चुकी थी ऐसे में लाखों-करोड़ों लोग चेन्नई सुपर किंग के फैन थे वह लगभग रो ही पड़े थे।
अंतिम दो गेंदों पर मैच का पलटा रुख।
मोहित के गेंदबाजी के दौरान सबसे पहले अंबाती रायडू का विकेट गिरा, उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी आये और पहले ही गेंद पर धोनी ने अपना विकेट गंवा बैठा। यहां से एक तरफ मैच पूरी तरह से लग रहा थी गुजरात टाइटन जीत जाएगी। अंतिम ओवर 2 गेंदों पर जीत के लिए 11रन की जरूरत थी, ऐसे में रविंद्र जडेजा ने बस में गेंद पर जबरदस्त सामने छक्का लगा दिया।
अंतिम गेंद पर की सबकी साँसे थमी हुई थी।
दोस्तों जैसे ही रविंद्र जडेजा ने पांचमी गेंद पर छक्का लगाया तो लगने लगा कि मैच अब किसी भी तरफ जा सकता है। ऐसे में गेंदबाज हर बाल को यॉर्कर को डाल रहे थे। लेकिन दिन भर जाए आखिरी गेंद पर सूझ – बुझ दिखाकर पूरा मैच का रुख पलट दिया। और चौका मारकर चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार चैंपियन बना दिया।