भिंडी की खेती से हर महीने हज़ारो रुपया कैसे कमाए?

भिंडी की खेती भारत के अधिकतर राज्यों के किसान सफलता पूर्वक करते हैं। सिर्फ जिन क्षेत्रों में मौसम ठंडा रहता है उन राज्यों को छोड़ कर किसान भाई भिंडी की खेती सफलतापूर्वक कर रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली का मंडी भावजो साल के 12 महीने 6 से 8 महीने तक हमें अच्छा ही मिलता है और किसानों की आमदनी को बढ़ाने में भिंडी की फसल एक अहम भूमिका निभाती है। 

एक एकड़ भिंडी की खेती से हार्वेस्टिंग कब होता है। 

दोस्तों भिंडी की फसल से अच्छा उत्पादन और लंबे समय तक उत्पादन लेने के लिए आप मंडी के हाइब्रिड बीजों का ही चुनाव करें। हाइब्रिड बीज का अगर हम सेलेक्शन करते तो इनका जर्मिनेशन 80 से 90 परसेंट तक होता है। इसलिए हमारे बीज की मात्रा कम लगेगी। दोस्तों बुआई के 40 से 45 दिन के बाद जब हमारी पहली हार्वेस्टिंग नजदीक रहती है तब भिंडी की फसलमें शुरुआती दिनों में ही इल्ली का अटैक देखने को मिलता है। 

एक एकड़ भिंडी की खेती से कितना उत्पादन होता है। 

दोस्तों आपको बता दें भिंडी की खेती में सभी खर्च को जोड़कर एक एकड़ भिंडी की खेती हमारी लागत लगभ ₹32,600 आएगी। भिंडी की फसल बीज बुवाई के 45 से 50 दिन के बाद हमें पहली हार्वेस्टिंग मिल जाती है। दोस्तों आपको बता दे की भिंडी की खेती में हमे एक एकड़ की खेती से तकरीबन 50 क्विंटल तक उत्पादन देखने को मिलता है। 

भिंडी की खेती करने का सही समय क्या है। 

भिंडी की बुवाई का सही समय ग्रीष्म कालीन सीजन के लिए फरवरी मार्च और अप्रैल  से मई खरीफ के सीजन और जून और जुलाई जैद के सीजन के लिए सभी उपयुत्क समय है भिंडी की खेती करने के लिए। बीज बुवाई के 10 से 15 दिन के बाद हमारे बीजों का जर्मिनेशन हो जाता है और 45 से 50 दिन के बाद पहली हार्वेस्टिंग आ जाती जो कि मिनिमम ढाई से तीन महीने तक चलती है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top