
दोस्तों करेला एक ऐसा सब्जी है जिसका इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। इसकी भुजिया भी बहुत अच्छी बनती है और यह स्वस्थ के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है। इसलिए दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको करेला की खेती कैसे करें और इससे मुनाफा कैसे कमाए के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेकर आये हैं ताकि किसान भाई करेला की खेती कर के अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सके। करेला की खेती में बात करें मिट्टी के पीएच मान की तो मिट्टी का पीएच मान सिक्स पॉइंट फाइव से सेवन पॉइंट फाइव के बीच में होना चाहिए। आद्र शुद्र जलवायु जैसी किताबी बातों में न पड़े। आप सिर्फ एक बात का ध्यान रखें कि करेले की खेती के लिए सबसे उपयुक्त तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच का है। यानि की आप करेले के बीजों की बुवाई तो सीजन गर्मी और बरसात के सीजन में कर सकते है। गर्मी के सीजन में करेले की बीज बुवाई का सबसे उपयुक्त समय फरवरी महीने से लेकर 15 मार्च तक हे। व बरसात के सीजन में करेले के बीजो की बुवाई 15 जून से लेकर जुलाई के महीने में कर सकते है। यानि की अभी आप करेले के बीजो की बुवाई अपने खेतों में कर सकते है। करेले की खेत की तैयारी होने के बाद में आप खेत में पेड का निर्माण करें। हमने दो फीट चौड़े बेड बनाये और बेड की बेड से दूरी चार फीट लिए है। आप 4 से 5 फिट ले सकते है। इसके साथ ही हमारी बेड की हाइट 14 इंच थी। अब 10 इंच से लेकर 14 इंच बेड की हाइट रख सकते है। अगर आपके यहाँ ड्रिप इरीगेशन सिस्टम स्टॉल है तो आप मल्चिंग पेपर का उपयोग अवश्य करे। इसके लिए आप 25 माइक्रोन के मल्चिंग पेपर का उपयोग कर सकते है। करेला की खेती के लिए तापमान क्या रहना चाहिए?
बरसात के सीजन में करेले की खेती करने का सही समय क्या है?
करेले की खेती में मल्चिंग पेपर का इस्तेमाल किस तरह से करें?
इसे भी पढ़े।
बारिश के सीजन में फूलगोभी की नर्सरी कैसे तैयार करें?
बारिश के सीजन में इन फसलों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमाए।