
बारिश के सीजन में अभी डेढ़ से दो महीने का समय बचा है। अभी मई का महीना चल रहा है और जुलाई के महीने से मानसून भारत के अधिकतर राज्यों में दस्तक देगा। इसलिए अगर आप इन बचे हुए डेढ़ से दो महीने का सदुपयोग करके उन फसलों की नर्सरी तैयार कर लें जिनकी बुवाई हमें जुलाई के महीने में करना है। अब सवाल आता है कि हम मई और जून के महीने में किन किन फसलों की नर्सरी तैयार करें। तो इसी सवाल का जवाब जानेंगे आज इस लेख में।
बारिश के सीजन में मंडी ठोक भाव अच्छा मिलता है।
नमस्कार किसान भाइयों बारिश के सीजन हम अक्सर देखते हैं कि हमें ज्यादा तर सब्जियों का भाव काफी ज्यादा देखने को मिलता है। इसलिए अगर हम सही तरीके से प्लानिंग करके मई और जून के महीने में उन फसलों की नर्सरी तैयार करें जिनकी बुवाई हमें जुलाई के महीने में करना। इस तरीके से हम भी सब्जियों की फसल से जो हमें ज्यादा भाव मिलता है, उसका हम भी फायदा उठा सकें।
बारिश के सीजन में फूलगोभी की खेती करें।
बारिश के सीजन फूलगोभी का मंडी थोक भाव ₹25 किलो से लेकर ₹50 किलो तक देखने को मिलता है। यही कारण है कि हम पिछले कई सालों से बारिश के सीजन में फूल गोभी की फसल लगाते हैं। अब फूल गोभी की नर्सरी मई के अंतिम सप्ताह से लेकर जून के महीने तक लगा सकते हैं। इस समय पर हम सेमिनल गिरीजा के बीजों का चुनाव भी कर सकते हैं। अगर हम ऐसा करते तो हमारी फसल और पैसे दोनों ही बर्बाद होने से बच जाएंगे। इसलिए हमें उस बीज का चुनाव करना है जो कि इसी समय के लिए बनाया गया।
बारिश के सीजन में पत्ता गोभी की खेती करें।
दोस्तों आप फूल गोभी की तरह ही आप पत्ता गोभी की नर्सरी भी मई के अंतिम सप्ताह से लेकर जून के महीने तक लगा सकते हैं। पत्ता गोभी के लिए आप नामधारी कंपनी की एनएस फोर्टी थ्री वेराइटी का चुनाव कर सकते हैं। फूल गोभी की नर्सरी 30 दिन में ट्रांसप्लांट के लिए तैयार हो जाती है। बारिश के सीजन में लगाई गई फूलगोभी के बूते की ग्रोथ हमें ठंड के सीजन की तुलना में कम देखने को मिलती है। इसलिए आप एक एक फीट की डिस्टेंस ले कर फूल गोभी के पौधों का ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
बारिश के सीजन में टमाटर की खेती करें।
हमारी तीसरी फसल है टमाटर। जैसा की आप सभी किसान भी जानते हैं कि टमाटर का पूरे साल हमें सबसे अच्छा मंडी ठोक भाव बारिश के सीजन में ही देखने को मिलता है। इसलिए आप जून के महीने में टमाटर की नर्सरी कोकोपीट में रोटरी के माध्यम से अवश्य लगाएं। इस समय के लिए आप सेमिनार्स कंपनी की आदि लांच वेराइटी या फिर आप सीजन का कंपनी की साहू बत्तीसी कौन का चुनाव कर सकते हैं। टमाटर की नर्सरी 25 से 30 दिन में ट्रांसप्लांट के लिए तैयार हो जाएगी।