बारिश के सीजन में इन फसलों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमाए।

खेती से जुड़ी जानकारी पाएंड़ टच करें और Join करें

दोस्तों बारिश के सीजन आ चूका है, ऐसे में किसान भाइयो को यह समझने में परेशानी हो रही है की कौन सा फसल की खेती करें तो आज के इस लेख में हम आपको बारिश के सीजन में लगाई जाने वाली कुछ सबसे अच्छे फसलों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं। इन फसलों की बुवाई बारिश के सीजन में कर के किसान भाइयो अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते हैं।

Table of Contents

खीरे व मूली।

बारिश के सीजन में खीरे की फसल उत्पादन लेने के लिए आप खीरे के बीजों की बुआई जुलाई के महीने में कर सकते हैं। बारिश के सीजन में खीरे के बीजो की बुवाई बेड बनाकर करें। एक बेड से दूसरे बेड के बीच की दूरी पाँच फीट रखें व बेड की चौड़ाई दो फीट रखें। अगर आप एक बेड के ऊपर दो लाइन लेते हैं तो दो लाइन के बीच की दूरी एक फीट रखें।

व एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी आप दो से ढाई फीट रखें और इन्हें आप जिगजैग तरीके से बुवाई करें। बेड के बीच में खाली पड़ी जगह पर आप मूली के बीजों की बुवाई कर सकते। इस तरह से आप खीरे की फसल के साथ में मूली की सफल इंटरक्रॉपिंग कर सकते हैं। खीरे के लिए आप सेमी पद्मनी, सेमी मालिनी, जनता ग्लॉसी या फिर वीएनआर कंपनी के बीजों का चुनाव कर सकते हैं।

ग्रुप सी बेल वर्गीय फसलें बेल वर्गीय फसल।

ग्रुप सी बेल वर्गीय फसलें बेल वर्गीय फसलों में गिलकी, करेला, लौकी तो ये चार फसलें आ रही हैं। आप इन चारों फसलों को एक साथ एक ही खेत पर लगा सकते हैं। आप जुलाई के महीने इन चारों फसलों को एक साथ लगा सकते हैं। बारिश के सीजन में बेल वर्गीय फसलों की बुवाई आप मचान विधि से करें। लोकी के लिए वीएनआर फार्मूला गिलकी के लिए हम्मर सेट एन एस जीएस 341 दोराई केली, तिरुमल सीट एनआर, जीएच बावी, रजनी व करेला के लिए वीएनआर आसपास के बीजों का चुनाव करें।

इसे भी पढ़ें।

बारिश के सीजन में इस फसल से करें लाखो रुपया की कमाई।

जानिये कैसे बारिश के सीजन में भिंडी की खेती से लाखो रुपया कमाए?

खेती से जुड़ी जानकारी पाएंड़ टच करें और Join करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top