अगस्त के महीने में इन चार फसलों की खेती करके, करे बम्पर कमाई।

खेती से जुड़ी जानकारी पाएंड़ टच करें और Join करें
अगस्त के महीने में इन चार फसलों की खेती करके, करे बम्पर कमाई।

अगस्त के महीने में एक खास बात यह है की अगर आपकी टमाटर की नर्सरी ट्रांस्प्लाण्डिंग के लिए तैयार है तो आप अगस्त के महीने में टमाटर के पौधों का ट्रांसप्लांट भी कर सकते हैं और अगर नर्सरी तैयार नहीं है तो आप अगस्त के महीने में टमाटर की नर्सरी लगा सकते हैं। बारिश के सीजन में टमाटर की फसल से अच्छा उत्पादन लेने के लिए आप उन किश्म के बीजो का चुनाव करें जो ख़ास कर बारिश के लिए ही बनायीं गयी है। 

टमाटर की खेती कैसे करें?

टमाटर के बीज के नाम कुछ इस प्रकार है जैसे arka rakshak f1, seminis abhilash, syngenta sahoo, us agriseeds sw 1504. का बीज का चुनाव कर के आप अगस्त के महीने में खेती कर के अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा मूली, शलजम, गाजर की भी खेती कर के आप अच्छा ख़ासा कमाई कर सकते हैं। गाजर, शलजम, मूली ये तीनो ही रूट वेजिटेबल्स की फैसले हैं। 

इन्हें भी पढ़े।

गाजर, मूली व् शलजम की खेती कैसे करें?

इसलिए इन तीनो ही फसलों का मंडी थोक भाव बारिश के सीजन में काफी अच्छा देखने को मिलता है। मूली के बीज की बुवाई आप अगस्त के महीने में कर सकते हैं। तथा गाजर व् शलजम की बीज की बुवाई आप 15 अगस्त के बाद अपने खेतो में करें। आपको बता दें की गाजर की बीज की बुवाई का सबसे उपयुत्क समय 15 सितम्बर के बाद आता है। व् अगेती में गाजर की बीज की बुवाई आप 15 अगस्त के बाद 20 अगस्त के बाद भी कर सकते हैं। 

बारिश के सीजन में खेती किस प्रकार करना चाहिए?

बारिस के सीजन में इन सभी रुट वेजिटेबल्स की बुवाई आप बेड बनाकर करें। इस तरह से आप अगस्त के महीने में ये चार फसल – टमाटर, गाजर, मूली व् शलजम की खेती बारिश के सीजन में कर के कुछ महीने में इनसे हार्वेस्टिंग लेकट मंडी में इन फसलों का अच्छा थोक भाव प्राप्त कर सकते हैं किसान भाई अगस्त के महीने में जरूर इनमे से किसी एक फसल की खेती अगस्त के महीने में करें व् इससे अच्छा – ख़ासा मुनाफा कमाए। 

इन्हें भी पढ़े।

खेती से जुड़ी जानकारी पाएंड़ टच करें और Join करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top