
अप्रैल के महीने में सब्जी वर्गीय फसलों की बुवाई बड़ी सोच समझ कर करें। क्यूंकि मई के महीने में चलने वाले तेज ग्राम हवाओं से आपकी फसल बर्बाद हो सकती है। इन तेज ग्राम हवाओं से अपनी फसल को बचाना मुश्किल है। पर एक तरीका है, आप अप्रैल के महीने में उन्ही फसलों की बुवाई करें जिनकी बुवाई का सबसे उपयुक्त समय अप्रैल का महीना होता है। यह फसले कौन सी है जानेंगे इस लेख में आगे।
अप्रैल – मई के महीने में पुदीना की खेती करें।
नमस्कार किसान भाइयो स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारा ब्लॉग किसान हेल्प पर। अप्रैल के महीने में लगाईं जाने वाली हमारी पहली फसल है पुदीना। गर्मी के सीजन में पुदीना का उपयोग हम चटनी के रूप में, गाने के जूस में, लगभग हर जगह गर्मी के सीजन में पुदीना का उपयोग किया जाता है। इस कारण गर्मी के सीजन में हमे पुदीना का भाव सबसे ज्यादा देखने को मिटा है।
इसलिए आप अप्रैल के महीने में पुदीना की खेती अवश्य करें। आप पुदीना की बुवाई इसके जड़ वाले हिस्से से करें, जिसे सर्कस कहते हैं। आप पहले पुदीना की नर्सरी तैयार कर ले। 30 दिनों में आपकी नर्सरी पौधरोपण के लिए तैयार हो जायेगी। कहत में ट्रांस्प्लाण्डिंग 60 दिन के बाद में हमे पुदीना की फसल से पहली हार्वेस्टिंग मिलती है। और इसके बाद एक – एक महीने के अंतराल पर हमे हार्वेस्टिंग मिलती रहती है। आप पुदीना की फसल से 3 से 4 साल में उत्पादन ले सकते हैं। आप अप्रैल के पहले सप्ताह में पुदीना की बुवाई करे।
दूसरी फसल पर आने से पहले अगर आपने अभी तक इस ब्लॉग को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें। और इस ब्लॉग को अपने किसान भाइयों के साथ जरूर शेयर करे। हम इस लेख पर 1000 व्यू का टारगेट ले कर चलते हैं। तो फटाफट इस लेख को शेयर कर के इस टारगेट को पूरा कर दीजिये।
अप्रैल – मई के महीने में पपीता की खेती करें।
दोस्तों हमारी दूसरी फसल है पपीता। पपीता के पौधे की ट्रांस्प्लाण्डिंग का सबसे उपयुक्त समय 15 मार्च से लेकर 15 मई के बिच में रहती है। यानी की अप्रैल के इस महीने में आप पपीता के पौधे का ट्रांस्प्लाण्ड अपने खेत में कर सकते हैं। ट्रांस्प्लाण्ड करने के लिए आप 5/9 ग्राफ लेकर पौधों का ट्रांस्प्लाण्ड करें। यानी की एक लाइन से दूसरी लाइन के बिच की दुरी 5 फिट लें।
और एक पौधे से दूसरे पौधे की बिच की दुरी 9 फिट लें। और आप इन पौधों को आप ज़िग – जैग तरीके से लगा ले। इस तरह से एक एकड़ की खेत में 1000 पौधे लगेंगे। आप पपीता के लिए देसी वैरायटी या फिर Taiwan Red Lady 786 f1 इस वैरायटी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने पास की किसी नर्सरी से पपीता के पौधे खरीद सकते हैं।
अप्रैल – मई के महीने में अदरक की खेती करें।
दोस्तों अब हमारी तीसरी फसल है अदरक। आप अदरको की प्रकांडो की बुवाई अप्रैल के इस महीने में कर सकते हैं। बुवाई करने के लिए आप बीज से बीज की दुरी 15 इंच रखें। और बीज को 2 इंच की गहराई पर रोपें। क्यूंकि अदरक की फसल एक लम्बे अवधि की फसल है। इसलिए हम समय – समय पर अन्य फसलों की इंटरक्रॉपपिंग कर सकते हैं। अदरक के फसल के साथ में आप पपीता की भी इन्टरक्रोप्पिंग कर सकते हैं।
आप जिस भी खेत में पपीता के पौधों का ट्रांस्प्लाण्ड करेंगे, उसी खेती में आप जो खली पड़ी जगह है वहाँ पर अदरक के प्रकाण्डों की बुवाई कर सकते हैं। इस तरह से आपकी पपीता के फसल भी चलती रहेगी। और अदरक के प्रकंडो को एक्सट्रा छाया भी मिलेगा। क्यूंकि अदरक के अच्छे ग्रोथ के लिए छाया का होना काफी ज्यादा जरुरी है। इसलिए आप अदरक के फसल के साथ में पपीता के इन्टरक्रोप्पिंग कर सकते हैं।
अप्रैल – मई के महीने में हल्दी की खेती करें।
दोस्तों इसके बाद हमारी चौथी फसल है हल्दी। हल्दी की फसल में आप अदरक की तराई लगा सकते हैं। और इसका बुवाई का भी सही समय अप्रैल का महीना ही है। अगर आप अदरक की जगह हल्दी की फसल लगा रहे हैं तो आप हल्दी की फसल के साथ पपीता की इन्टरक्रोप्पिंग कर सकते हैं। इस तरह से आप दो फसलों की एक साथ खेती कर के अच्छा – ख़ासा मुनाफा कर सकते हैं।
अप्रैल – मई के महीने में कद्दू की खेती करें।
हमारी पांचमी फसल है कद्दू। आप कद्दू के बीजो की बुवाई 15 अप्रैल तक अपने खेत में कर सकते हैं। बीज बुवाई के लिए आप एक बीज से दूसरे बीज के बिच की दुरी 2 से 2.5 फिट रखें। और एक लाइन से दूसरे लाइन के बिच की दुरी 8 से 10 फिट रखें। आप 2 फिट चौड़ी नाली के ऊपर कद्दू के बीज की बुवाई कर सकते हैं। हम इस खाली पड़ी जगह पर खड़वा सिंचाई नहीं करेंगे। और हम इस नाली में खानघ्वर सिंचाई देंगे। कद्दू की टॉप तीन वैरायटी इस प्रकार है। पहला mahyco 1 दूसरा VNR Seed और तीसरा mahyco 3 आप इन तीनो में से किसी भी एक किस्म का चुनाव कर सकते हैं। ये किस्म कद्दू की टॉप किस्म है।
अप्रैल – मई के महीने में लौकी की खेती करें।
हमारी छटी फसल है लौकी। गर्मी के सीजन में लौकी की बीज बुवाई का सबसे उपयुक्त समय है फरवरी से मार्च का महीना। पर कई राज्यों में लौकी की खेती अप्रैल के पहले सप्ताह में भी होती है। इसलिए जिस भी राज्य में अप्रैल के महीने में तापमान जयादा नहीं जाता है, वे राज्यों की किसान भाई लौकी के बीजो की बुवाई अप्रैल के पहले सप्ताह में कर सकते हैं।
बीज बुवाई के लिए आप एक बीज से दूसरे बिच की दुरी 2 से 2.5 फिट रखें। और एक लाइन से दूसरे लाइन के बीज की दुरी आप 8 से 10 फिट रख सकते हैं। लौकी की टॉप 5 किस्म इस प्रकार है। पहला VNR HARUNA, दूसरा MAHICO MAHY WARAD, तीसरा VNR SARITA, चौथा MAHICO MAHY 8 और पांचमा MAHICO MAHY 104 ये टॉप 5 किस्म लौकी के लिए सबसे बेस्ट किस्म के बीज है जिसका चुनाव आप लौकी की खेती के लिए कर सकते हैं।
अप्रैल – मई के महीने में भिंडी की खेती करें।
हमारी सात्मी फसल है भिंडी। दोस्तों आप अप्रैल के महीने में आप भिंडी की बीजो की बुवाई कर सकते हैं। बारिश आने के पहले – पहले तक भिंडी का मंडी थोक भाव काफी अच्छा देखने को मिलता है। इसलिए आप अप्रैल के इस महीने में भिंडी की बीजो की बुवाई अवश्य करें। बीज चुनाव के लिए Advant Golden Seed Radhika या फिर Seminus कंपनी का Seminus SBOK001 के बीजो का चुनाव् कर सकते हैं।
अप्रैल – मई के महीने में ककड़ी की खेती करें।
हमारी आठमी फसल है ककड़ी। जिन राज्यों में मानसून जुलाई के महीने में दस्तक देता है। वे राज्य के किसान भाई अप्रैल के पहले हफ्ते में ककड़ी की बीजो की बुवाई कर सकते हैं। पर जिन राज्यों में मानसून जून के महीने में दस्तक देता है। वे राज्य के किसान भाई ककड़ी की खेती ना करें। क्यूंकि ककड़ी की खेती का समय साइकिल तीन महीने है।
बीज बुवाई करते समय सबसे पहले आप चार फिट एक चौड़ी कैरी बनाये, और इस कैरी के पास में आप दो नालिया बनाये। और नाली के दूसरे सिरे पर आप इसके बीजो की बुवाई करें। एक पौधे से दूसरे पौधे के बिच की दुरी आप 1.5 से 2 फिट रख सकते हैं। और एक लाइन से दूसरे लाइन के बिच की दुरी आप 1 से 1.5 फिट रख सकते हैं। आप यहाँ पर ककड़ी के दो रौ ले, और इन्हे ज़िग जैग तरीके से बोये। इस तरह से आप ककड़ी के बीजो की बुवाई कर सकते हैं।
अप्रैल – मई के महीने में मेथी की खेती करें।
हमने फरवरी के महीने में मेथी की फसल लगाईं थी, और अभी हमारी मेथी की फसल की हार्वेस्टिंग चल रही है। और हमे मेथी की फसल का मंडी थोक भाव काफी अच्छा मिल रहा है। हमे तकरीबन 10 रूपये किलो के आस – पास मेथी की फसल का मंडी थोक भाव मिल रहा है। इसलिए अगर आप थोड़ी सी रिस्क लेना चाहते हैं तो आप अप्रैल के महीने में भी मेथी के बीजो की बुवाई कर सकते हैं। पर भारत के अधिकतर राज्यों में अप्रैल के महीने में मेथी की फसल का होना थोड़ा मुश्किल है।
इसलिए आप मेथी की फसल अपने एक एकड़ की खेत में सिर्फ 0.25 एकड़ में लगाए। इस तरह से आपकी रिस्क भी कम रहेगी और अगर आपको मेथी की फसल से उत्पादन देखने को मिलता है तो आपको मेथी की फसल से काफी अच्छा मंडी थोक भाव मिलेगा। जिन राज्यों में तापमान ज्यादा नहीं जाता है। वे राज्य के किसान भाई मेथी की फसल अप्रैल के महीने में अवश्य करें।
अभी सभी किसान भाइयो की गेहूँ और सरसो की कटाई हो गयी होगी। और उनके खेत खाली पड़े होंगे। तो जिन भी किसान भाइयो के पास में सिंचाई के प्रयाप्त साधन है हमने जो इस लेख में आठ से 9 फैसले बताई है इनमे से किसी भी फसलों की बुवाई आप अपने खेत में कर सकते हैं। और आप खुद देखेंगे की आप गर्मी के सीजन में इन सब्जी वर्गी फसलों से कितना अच्छा और और कितना आमदनी देखने को मिलता है। इस लेख में दी गयी जान्काइर अगर आपको अच्छी लगी है तो आप इस ब्लॉग को शेयर जरूर करें और आपको खेती से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना है तो कमेंट में जरूर पूछें, जय जवान, जय किसान।