अनानास की खेती कैसे करें तथा अनानास की खेती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी।

वर्तमान समय में अनेक सारे किसान अनेक प्रकार की खेती को करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है। यदि आप भी एक किसान है या आप खेती से जुड़ी जानकारी को जानना चाहते हैं तो आज आप बिल्कुल ही सही लेख पर मौजूद है आज के इस लेख में हम आपको अनानास की खेती कैसे करें की संपूर्ण जानकारी देंगे। दोस्तों अनानास यह नाम आपने जरूर कभी ना कभी सुना होगा साथी आपने अनानास वालों को भी खाया होगा यदि आप अनानास की खेती करना चाहते हैं या फिर आप अनानास की खेती से जुड़ी जानकारी को जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़िए।

अनानस की खेती करने से पहले ये बाते जाने लें।

अनानास का जन्मदाता ब्राजील को कहा जाता है अनानास में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम होता है तथा कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं इसलिए यह हमारे शरीर के लिए भी काफी लाभदायक है गर्मियों के दिनों में आपको जगह जगह पर अनानास का जूस मिलता है। अनानास के द्वारा कई प्रकार के पदार्थ भी बनाए जाते हैं जैसे कि जूस जेली केक जेम इसके अतिरिक्त भी अन्य प्रकार के प्रधान थे जो कि अनानास के द्वारा बनाए जाते हैं। भारत में हर एक ही स्थान पर आपको अनानास मिल जाएगा। चलिए दोस्तों अब हम अनानास की खेती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को जान लेते हैं।

अनानास का पेड़ कैसे लगाया जाता है?

अनानास का पेड़ कैसे लगाया जाता है का सवाल अगर आपके मन में चल रहा है तो दोस्तों अनानास के पेड़ को लगाने के लिए अनानास के कलम का उपयोग किया जाता है अनानास की रोपाई यानी कि अनानास की खेती को जनवरी से मार्च तथा मई से अगस्त के बीच की जाती है बरसात के मौसम में अगर अनानास की खेती की जाए तो यह सबसे अच्छा है।

अनानास का बीज कहाँ मिलता है?

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि अनानास खेती करने के लिए इसके बीज को उपयोग में नहीं लिया जाता है अनानास खेती को करने के लिए अनानास की कलम के द्वारा ही इसकी रोपाई की जाती है जिसे कि पाइनएप्पल स्लिप कहा जाता है इसके अतिरिक्त इसका एक और नाम सकर भी है‌।

अनानास कितने साल में तैयार होता है?

अनानास की फसल को तैयार होने में 18 से 20 महीने लग जाते हैं 18 से 20 महीने में अनानास की फसल बिल्कुल पक कर तैयार हो जाती है अनानास की फसल पकने पर पीले रंग की नजर आने लगती है तब इसकी किसान तोड़ाई करते हैं। यानी कि जब भी आप अनानास की बुवाई करेंगे तो बुवाई के बाद 18 से 20 महीने लगेंगे और आपको अनानास की फसल से अनानास प्राप्त होने लगेंगे। अनानास की फसल कितने दिन में तैयार होती है। या अनानास कितने साल में तैयार होता है की जानकारी आपको मिल चुकी है।

भारत में अनानास की खेती कहां कहां होती है?

हमारे भारत देश की अगर बात की जाए कि हमारे भारत देश में पाइनएप्पल यानी कि अनानास की खेती कहां कहां होती है तो हमारे देश में पाइनएप्पल की खेती मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ असम केरल पश्चिम बंगाल मेघालय मिजोरम त्रिपुरा आदि राज्यों में होती है। इन राज्यों के अंतर्गत पाइनएप्पल की खेती की जाती है यदि आप भी अगर इन्हीं राज्य के निवासी हैं तो आपने कभी ना कभी पाइनएप्पल की खेती होती अवश्य देखी होगी। भारत में पाइनएप्पल की खेती कहां होती है या फिर अनानास की खेती कहां होती है की जानकारी आपको मिल चुकी है भारत में होने वाली पाइनएप्पल की खेती के बारे में आपको पैराग्राफ में बता दिया गया है।

एक पौधे से कितने अनानास उगते हैं?

अनानास का पौधा एक ऐसा पौधा है जिसमें केवल और केवल एक ही अनानास आता है यानी अगर कोई अनानास के 200 पौधे लगाता है तो उसे 200 पौधे से 200 अनानास प्राप्त हो जाते हैं। अब यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह अपने खेत में अनानास के कितने पौधे लगाता है लेकिन अगर एक पौधे की बात की जाए तो एक पौधे पर तो एक ही अनानास उगता है ‌

अनानास की खेती कैसे करें?

अनानास की खेती को करने के लिए बलुई दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है दोस्तों अनानास की खेती को करने के लिए आपके द्वारा चुनाव की गई मिट्टी जल निकासी वाली होनी चाहिए। मिट्टी का पीएच मान 5 से 6 के बीच में होना चाहिए अनानास के पौधे को विकास करने के लिए उष्णकटिबंधीय जलवायु की आवश्यकता होती है

यह एक ऐसा पौधा है जिसे कि‌ अत्यधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है। जब पौधा विकास कर रहा हो तो वहां उस समय 35 डिग्री तापमान तक सहन कर लेता है 20 डिग्री के तापमान पर पौधा अच्छे से अंकुरित हो जाता है समुद्र तट से 1300 मीटर की ऊंचाई पर अनानास की खेती को बड़े ही सरल तरीके से किया जा सकता है।

खेत में अच्छी तथा गहरी जुताई के बाद पुरानी फसल के अवशेषों को पूर्ण रूप से नष्ट कर देना है अब कुछ समय बीत जाने के पश्चात गोबर की खाद को मिट्टी में डाल देना है उसके बाद तिरछी जुताई करनी है। अब आवश्यकता अनुसार जैविक खाद तथा का उपयोग करना है। अब अनानास की खेती को करने के लिए विभिन्न तरीके से इसकी रोपाई की जाती है अनानास के बीजों के द्वारा तथा अनानास की शाखा के द्वारा अनानास की खेती को शुरू किया जाता है।

निष्कर्ष:

अनानास की खेती कैसे करें तथा अनानास की खेती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक आज आपने इस बैक के माध्यम से जाना है यदि उस अनानास की खेती को करने में अभी आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। और दोस्तों हर बार की तरह आज भी आपको हमारे अनानास की खेती कैसे करें किस लिए को अपने सभी किसान भाइयों के साथ शेयर करना है ताकि उन तक भी यह जानकारी पहुंचे और वह भी अनानास की खेती कैसे करें की जानकारी को जान सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top